Breaking News

कोरिया@प्रभु श्री कृष्ण का हर प्रसंग स्वयं में महाकाव्य,आदर्श जीवन जीने की महागाथा है गीता उपदेश:भईयालाल राजवाड़े

Share

आदर्श जीवन और स्वच्छ समाज की परिकल्पना नशे से दूर रहे बिना असंभव

कोरिया,20 अगस्त 2025 (घटती-घटना)। प्रभु श्री कृष्ण के जीवन का हर प्रसंग कुछ न कुछ सीख दे जाता है, और गीता में दिए गए प्रभु श्री कृष्ण के उपदेश जीवन जीने के हर पहलू की कला को सिखाते हैं। यदि व्यक्ति ने अपने जीवन काल में प्रभु श्री कृष्ण के जीवन से तनिक भी प्रेरणा ली, तो उसका जीवन धन्य हो सकता है, यह वक्तव्य अपने उद्बोधन में विधानसभा बैकुंठपुर के यशस्वी विधायक भैयालाल राजवाड़े ने ग्राम पंचायत छिंदिया में आयोजित श्री कृष्ण पूजन समारोह के तत्वाधान में जगराता और सांस्कृतिक कार्यक्रम के मंच से कही।
उन्होंने क्षेत्रीय जनता, क्षेत्र के युवाओं को संबोधित करते हुए जहां एक ओर श्री कृष्ण के जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही, वहीं दूसरी ओर ग्रामीण स्तर पर आयोजित सांस्कृतिक जगराता कार्यक्रम की सराहना भी की। ग्राम पंचायत छिंदिया के बारे में विधायक ने कहा कि काफी समय से यह क्षेत्र और यह गांव अवैध मेडिकल नशे के अलावा अन्य नशों के व्यापार के लिए भी लंबे समय से बदनाम रहा है। सैकड़ों पुलिसिया कार्यवाही इस क्षेत्र में नशे के कारण हुई हैं। इस क्षेत्र के कई युवाओं के असामयिक मृत्यु और कितने ही घरों में बर्बादी के मंजर नशे की लत के कारण देखे हैं। उन्होंने युवाओं को नसीहत देते हुए हर हाल में किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहने की बात कही और धार्मिक आयोजन की सराहना करते हुए यह भी कहा कि ऐसे आयोजन मानसिक विकार को दूर करते हैं, और मन में सद्विचार का समावेश करते हैं। अपने पूरे उद्बोधन में उन्होंने क्षेत्र के युवाओं को लक्ष्य किया और कहा कि बदलाव की पूरी जवाबदेही और जिम्मेदारी युवाओं के कंधे पर है। वह चाहेंगे तो समाज को नई दिशा दे सकेंगे। आवश्यकता है कि आज के युवा कौशल युक्त हों और आधुनिकता के मकड़जाल की आसक्ति से परे हटकर धार्मिकता पर ध्यान दें।

उप सरपंच की मांग पर विधायक ने दी स्वीकृति,मुक्ति धाम के लिए विधायक निधि से 10 लाख रुपए किये स्वीकृत
सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन के दौरान ग्राम पंचायत छिंदिया की उप सरपंच श्रीमती अंजू जायसवाल ने क्षेत्रीय विधायक श्री भैया लाल राजवाड़े को ग्राम की एक ऐसी समस्या से अवगत कराया,जिसे पूरा करने के लिए कई वर्षों से ग्रामीण गुहार लगा रहे थे और उपसरपंच ने बताया कि इतना बड़ा गांव और इतनी आबादी होने के बाद भी यहां मृत्यु उपरांत अंतिम संस्कार के लिए सर्व सुविधायुक्त एक भी मुक्तिधाम नहीं है। उन्होंने प्रमुखता से विधायक महोदय के समक्ष मुक्तिधाम निर्माण की मांग रखी। जिस पर विधायक महोदय ने तत्काल स्वीकृति प्रदान करते हुए ग्राम पंचायत छिंदिया के खडि़या में मुक्तिधाम निर्माण के लिए विधायक मद से 10 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की। ग्रामवासियों ने जोरदार ताली बजाकर विधायक महोदय के इस सौगात के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
उपसरपंच ने मांगी जिला पंचायत अध्यक्ष से ग्राम के लिए स्ट्रीट लाइट,अध्यक्ष ने लगवाने की बात कही
कार्यक्रम के दौरान ग्राम की उपसरपंच ने जिला पंचायत अध्यक्ष से ग्राम पंचायत छिंदिया के प्रमुख मार्गों और चौक चौराहों के लिए स्ट्रीट लाइट की मांग की। जिस पर सहमति जताते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष ने अति शीघ्र आवश्यक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया और मंच से घोषणा की कि अति शीघ्र ग्राम पंचायत छिंदिया के सभी मुख्य मार्ग और चौक चौराहे स्ट्रीट लाइट से जगमग होंगे।
ग्राम के सरपंच और उपसरपंच के नेतृत्व में विकास की नई गाथा लिखी जा रही
विगत पंचायत चुनाव के बाद ग्राम पंचायत छिंदिया की निर्वाचित सरपंच श्रीमती हेमलता सिंह, जो विगत पंचवर्षीय भी इस पंचायत की सरपंच रहीं थी और उपसरपंच श्रीमती अंजू जायसवाल, दोनों के नेतृत्व में ग्राम पंचायत छिंदिया में विकास की नई गाथा लिखी जा रही है। विगत माह जब सुशासन तिहार के दरमियान पंचायत में प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी का अकस्मात आगमन हुआ था, तब पंचायत की सरपंच श्रीमती हेमलता सिंह ने पंचायत के विकास के लिए कई सड़क, अस्पताल भवन, सामुदायिक भवन, और पुल पुलियों की मांग मुख्यमंत्री महोदय के समक्ष रखी थी। और जिसके परिणाम स्वरूप ग्राम पंचायत को एक करोड़ से अधिक के विकास कार्यों के निर्माण की सौगात मिली थी। वहीं वर्तमान में उपसरपंच के प्रयास से ग्राम पंचायत को मुक्तिधाम और स्ट्रीट लाइट के लिए स्वीकृति मिली है। इस पंचवर्षीय कम समय में ही इतने निर्माण कार्यों की स्वीकृति अपने आप में एक नजीर है।
बदलाव की ताकत केवल युवाओं में, आधुनिकता की आसक्ति से परे धार्मिकता की ओर दें ध्यान:मोहित पैकरा
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित जिला पंचायत कोरिया के अध्यक्ष मोहित पैकरा ने भी युवाओं को ही बदलाव का मुख्य कारक बताया और यह कहा कि यदि युवा वर्ग ठान लें, तो कोई भी कार्य असंभव नहीं है। उन्होंने कार्यक्रम की सराहना करते हुए यह भी कहा कि ग्रामीण स्तर पर इस प्रकार के आयोजन एक नई ऊर्जा का संचार करते हैं। इसमें मनोरंजन के साथ ही आध्यात्मिकता का भी समावेश होता है, और सत्कर्म करने को लालायित हो जाता है। युवाओं की टोली द्वारा श्री कृष्ण पूजन समारोह के तत्वाधान में आयोजित जगराता एवं छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम के मंच पर प्रमुख अतिथि क्षेत्रीय विधायक श्री भैया लाल राजवाड़े के अलावा अन्य विशिष्ट अतिथि श्री मोहित पैकरा जिला पंचायत अध्यक्ष कोरिया, श्री राजेश साहू जिला पंचायत सदस्य और सभापति, श्री राजेश सिंह उपाध्यक्ष नगर पालिका शिवपुर चर्चा, भाजपा कूड़ेली मंडल अध्यक्ष श्री चिकनजुरी जी, विजेंद्र सिंह, पंकज साहू, राजाराम साहू, भाजपा नेता लक्ष्मी नारायण जायसवाल, ग्राम के सरपंच, उपसरपंच पंचगण, ग्रामीण जनता, दर्शक और श्रोता उपस्थित रहे।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply