रायपुर@ आज होगा छत्तीसगढ़ में नए मंत्रिमंडल का विस्तार

Share

छत्तीसगढ़ में कैबिनेट विस्तार को लेकर सस्पेंस हुआ खत्म
आज गजेंद्र यादव,राजेश अग्रवाल,गुरू खुशवंत साहेब लेंगे शपथ

रायपुर,19 अगस्त 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ में कैबिनेट विस्तार को लेकर कई दिनों से चला आ रहा सस्पेंस अब खत्म होने हो गया है। छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल विस्तार 20 अगस्त को होगा। बुधवार को विधायक गजेंद्र यादव, आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब और अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल शपथ लेंगे। तीनों ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात की। इससे पहले वरिष्ठ विधायक और पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल और राज्यपाल रमन डेका चर्चाओं को जन्म दिया लेकिन अग्रवाल ने कहा कि उन्होंने दस दिन पहले ही मुलाकात का समय मांगा था।
तीनों विधायकों की सीएम से मुलाकात
मंत्रिमंडल विस्तार की खबरों के बीच दुर्ग विधायक गजेंद्र यादव,आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब और अंबिकापुर राजेश अग्रवाल ने सोमवार रात मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात की। उसके बाद तय हो गया कि तीनों विधायकों को मंत्री बनाया जाएगा।
हरियाणा के तर्ज पर छग में भी केबिनेट विस्तार
तीन मंत्रियों की शपथ के साथ ही यह तय हो गया है कि छत्तीसगढ़ में भी हरियाणा की तर्ज पर अब 14 मंत्री होगे। साय केबिनेट में अभी मुख्यमंत्री समेत 11 मंत्री हैं। छत्तीसगढ़ की तरह हरियाणा की विधानसभा में भी 90 विधायक है। हरियाणा में बीजेपी सरकार में मुख्यमंत्री समेत 14 मंत्री हैं। लिहाजा,हरियाणा के फॉर्मूले को छत्तीसगढ़ में भी लागू करते हुए 3 और मंत्री बनाए जा सकते हैं। छत्तीसगढ़ में राज्य बनने के बाद से 13 मंत्री ही बनते आए हैं। नियम के तहत 90 विधायकों में 13 मंत्री बन सकते हैं। इसलिए मुख्यमंत्री समेत 14 मंत्री भी हो सकते हैं।
विधायकों को मिला राजभवन से पत्र, आज साय कैबिनेट का विस्तार कन्फर्म


छत्तीसगढ़ में साय सरकार के मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर इंतजार खत्म हो गई है। मंत्रिमंडल के विस्तार की तारीख तय हो गई है। आज सुबह 11ः00 बजे साय कैबिनेट में तीन नए मंत्री शपथ लेंगे। लेकिन इससे पहले बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। दरअसल,सभी विधायकों को राजभवन से बुलावा आ गया है। कल सुबह 10ः30 बजे सभी विधायक राजभवन जाएंगे। छत्तीसगढ़ के राज्यपाल ने सभी विधायकों को पत्र भेजकर राजभवन बुलाया है। कल यानी बुधवार को मंत्रीमण्डल का विस्तार किया जाएगा। तीन नए विधायक साय कैबिनेट में शामिल होंगे। तीनों ही नए मंत्रियों को आज राजभवन में शपथ दिलाई जाएगी। हालांकि अबतक यह तय नहीं हो सका है कि, किन तीन विधायकों को मंत्रिमंडल में जगह मिलेगी। मीडिया में कई नामों पर चर्चा जारी है। इनमें मुख्य रूप से राजेश अग्रवाल, खुशवंत साहेब और गजेंद्र यादव का नाम शामिल है।
कैबिनेट विस्तार की अटकलों के बीच रमन सिंह ने की पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात


कैबिनेट विस्तार की अटकलों के बीच छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह आज दिल्ली प्रवास पर हैं। बता दें कि सोमवार की रात अचानक ही डॉ. रमन सिंह दिल्ली को रवाना हुए। जिसके बाद से सत्ता के गलियारों में हलचल बढ़ गई।
मगर अब डॉ रमन सिंह ने अपने दिल्ली प्रवास का कारण खुद स्पष्ट करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। उन्होंने एक्स प्लेटफॉर्म पर जानकारी लिखा कि आज दिल्ली प्रवास के दौरान संसद भवन में हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से आत्मीय मुलाकात कर उन्हें छत्तीसगढ़ विधानसभा के नव निर्मित भवन लोकार्पण के लिए सादर आमंत्रित किया। प्रदेश के रजत जयंती वर्ष में हमारी विधानसभा अपने नए भवन में प्रवेश करेगी और इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के कर-कमलों से विधानसभा का लोकार्पण हम सभी विधानसभा सदस्यों के लिए गौरव का दिवस बनेगा।
तीन नए मंत्रियों के लिए गाडि़यों की साफ-सफाई का काम स्टेट गैरेज में शुरू


साय कैबिनेट के तीन नए मंत्रियों के लिए गाडि़यों की साफ-सफाई का काम स्टेट गैरेज में शुरू हो गया है। छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल को लेकर लगातार सामने आ रही चर्चाओं के बीच ये कहा जा रहा है कि बुधवार को मंत्रिमंडल का विस्तर हो सकता है। दरअसल प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चल रही हलचल के बीच राज्यपाल रमेन डेका मंगलवार को रायपुर के भगवान जगन्नाथ मंदिर पहुंचे. मंत्रीमंडल विस्तार के सवाल पर उन्होंने कहा कि ऐसा चर्चा है कुछ होने वाला है, लेकिन अभी तक कुछ इनफॉरमेशन नहीं है। लेकिन कुछ तो होने वाला है। ऐसे में राज्यपाल के बयान को एक संकेत के तौर पर देखा जा रहा है कि बुधवार को मंत्रीमंडल विस्तार हो जाएगा। बुधवार सुबह 11 बजे मंत्री के शपथ की चर्चा भी शुरू हो गई है। मालूम हो कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के 21 अगस्त को विदेश दौरे से पहले मंत्रीमंडल विस्तार की बातें भी कही जा रही थी।
मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलों के बीच सरकार की कैबिनेट बैठक में दो बड़े फैसलों पर लगी मुहर


सीएम विष्णुदेव साय के विदेश दौरे से पहले मंगलवार को सरकार ने दो बड़े फैसले लिए हैं। मंगलवार को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक हुई। इस बैठक में पीडीएस में चना वितरण और आईटी उद्योग के लिए भूमि आबंटन करने का फैसला लिया गया है। कैबिनेट बैठक ऐसे समय में की गई जब राज्य में मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें लगाई जा रही थीं।
दावा किया जा रहा था कि मंगलवार को छत्तीसगढ़ सरकार अपने कैबिनेट का विस्तार कर सकती है। मंगलवार सुबह तीन विधायकों को शपथ दिलाई जा सकती है उसके बाद कैबिनेट बैठक में उनके विभागों का बंटवारा किया जा सकता है। हालांकि यह सभी अटकलें गलत साबित हुईं।
कैबिनेट बैठक में कौन से फैसले लिए गए
कैबिनेट बैठक में नवा रायपुर में 90 एकड़ भूमि आईटी, आईआईटीएस उद्योग को रियायती प्रीमियम दर पर आबंटित करने का फैसला किया गया। इसके साथ ही जुलाई से नवंबर 2025 तक जिन हितग्राहियों को चना नहीं मिला है,उन्हें दिसंबर 2025 तक पात्रतानुसार वितरण किया जाएगा। मंत्रिपरिषद की बैठक में निर्णय लिया है कि राज्य के अनुसूचित क्षेत्र एवं माडा पॉकेट क्षेत्र में रहने वाले अंत्योदय और प्राथमिकता श्रेणी के परिवारों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत हर माह वितरित किए जाने वाले 2 किलो चना का वितरण जारी रहेगा। यह खरीदी वित्तीय वर्ष 2024-25 में स्वीकृत 0.25 प्रतिशत या इससे कम ट्रांजैक्शन,सर्विस चार्ज पर की जाएगी। इसके साथ ही जुलाई 2025 से नवंबर 2025 तक जिन हितग्राहियों ने चना नहीं लिया है, उन्हें पात्रतानुसार यह चना दिसंबर 2025 तक वितरित कर दिया जाए।
रियायती कीमत पर जमीन का आबंटन
बैठक में नवा रायपुर में सूचना प्रौद्योगिकी उद्योग की स्थापना को प्रोत्साहित करने के लिए 90 एकड़ भूमि के भूखंड को रियायती प्रीमियम दर पर आबंटित करने का निर्णय लिया है। इस फैसले का उद्देश्य आईटी क्षेत्र में निवेश को आकर्षित करना और औद्योगिक विकास को गति देना है। रियायती दर पर भूमि उपलब्ध होने से निजी क्षेत्र की भागीदारी बढ़ेगी और रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे। इस पहल से नवा रायपुर में न सिर्फ तकनीकी और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि यहां की बसाहट और शहरीकरण की प्रक्रिया को भी बल मिलेगा। आईटी कंपनियों की स्थापना से क्षेत्र में आधारभूत संरचनाएं विकसित होंगी, जिससे स्थानीय निवासियों को भी प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष लाभ मिलेगा।
सरकारी कर्मचारियों को बड़ी सौगात, अब केंद्र के बराबर मिलेगा महंगाई भत्ता,
सीएम ने की 2 फीसदी वृद्धि की घोषणा


छत्तीसगढ़ सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ के लाखों कर्मचारियों और अधिकारियों के महंगाई भत्ता में वृद्धि करने की घोषणा की है। सीएम ने दो फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ाने की घोषणा की है। इस वृद्धि के बाद अब राज्य के कर्मचारियों को 55 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा, जो केंद्र सरकार के बराबर होगा।


Share

Check Also

अंबिकापुर@गणपति स्थापना समिति:जागृति नव युवक मंडल ने जीता प्रथम पुरस्कार

Share अंबिकापुर,14 सितम्बर 2025 (घटती-घटना)। बाल गंगाधर तिलक गणपति स्थापना समिति,अंबिकापुर द्वारा प्रतिवर्ष की तरह …

Leave a Reply