- शिक्षक कांग्रेस जिला अध्यक्ष कोरिया एवं जिला सचिव के मार्गदर्शन में सर्वसम्मति से चुने गए पदाधिकारी
- शिक्षक कांग्रेस जिला कोरिया के पूर्व पदाधिकारी गणों के संरक्षण में आगामी कार्य योजना की रखी गई रूपरेखा
कोरिया,19 अगस्त 2025 (घटती-घटना)। छत्तीसगढ़ शिक्षक कांग्रेस कोरिया जिले का संगठन अब और मजबूत हुआ है। जिलाध्यक्ष राकेश पाण्डेय के नेतृत्व में संगठन के नए पदाधिकारियों की घोषणा की गई,जिससे जिलेभर के शिक्षकों में उत्साह का माहौल है। शिक्षक कांग्रेस जिला कोरिया के जिला अध्यक्ष राकेश पांडे एवं जिला सचिव शशि भूषण पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व में शिक्षक कांग्रेस जिला कोरिया में दायित्व का निर्वहन कर रहे तत्कालीन पदाधिकारी जो वर्तमान में सेवानिवृत हो चुके हैं,उनके मार्गदर्शन से कर्मठ एवं जुझारू शिक्षकों का चयन शिक्षक कांग्रेस जिला कोरिया की टीम में किया गया है। और यह उम्मीद जताई गई कि जिन शिक्षकों को दायित्व सौंपा गया है, वह अपने कार्यों का निर्वहन सदैव शिक्षक हित में करते रहेंगे। जिलाध्यक्ष राकेश पाण्डेय और जिला सचिव शशि भूषण पांडे ने कहा नव नियुक्त पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं, उनके संगठन में शामिल होने से संगठन को नई ऊर्जा मिलेगी और वे शिक्षकों की समस्याओं के समाधान हेतु समर्पित रहेंगे।
शिक्षक कांग्रेस जिला कोरिया के नवीन पदाधिकारीगण जिन्हें दायित्व सौंपा गया
शिक्षक कांग्रेस जिला कोरिया के जिला अध्यक्ष एवं जिला सचिव द्वारा जिला स्तरीय संगठन का विस्तार करते हुए जिला उपाध्यक्ष पद पर राम सिंह पैकरा (शा. मा. शा. तरगवां) और भूपेंद्र पाल (हायर सेकेंडरी विद्यालय सोनहत) को जिम्मेदारी मिली है। जिला महामंत्री के पद पर आशीष जायसवाल (शा. मा. शा. अमहर) और जितेंद्र साहू (शा. प्रा. शा. मानपुर) को नियुक्त किया गया है। जिला संगठन मंत्री पद पर सौरव साहू (हायर सेकेंडरी विद्यालय भखार) और लालेंद्र उईके (शा. प्रा. शा. रजवारीपारा बैकुण्ठपुर) को दायित्व सौंपा गया है। वहीं, सुरेंद्र कुमार राजवाड़े (शा. प्रा. शा. तलवा पारा बैकुण्ठपुर) को जिला कोषाध्यक्ष, टिकेश्वर साहू को जिला कार्यालय प्रभारी तथा शिव प्रताप सिंह (शा. प्रा. शा. सागरपुर) को विकासखंड बैकुंठपुर का ब्लॉक अध्यक्ष बनाया गया है। ये नियुक्तियां सेवानिवृत शिक्षक एवं पूर्व में शिक्षक कांग्रेस में जिला स्तरीय पदाधिकारी रहे संरक्षक श्री गजानन तिवारी, श्री शेर मोहम्मद और श्री प्रदीप जायसवाल के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। बैठक में संगठन की आगामी कार्ययोजना, विस्तार और शिक्षकों के अधिकारों की रक्षा के लिए ठोस रणनीति तैयार की गई।
आशीष जायसवाल को जिला महामंत्री का दायित्व,इनके पिता भी रह चुके हैं शिक्षक कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष
वर्तमान में माध्यमिक शाला अमहर में पदस्थ शिक्षक श्री आशीष जायसवाल को शिक्षक कांग्रेस जिला अध्यक्ष राकेश पांडेय एवं जिला सचिव शशि भूषण पांडे के द्वारा जिला महामंत्री का दायित्व सौंपा गया है। ज्ञात हो कि आशीष जायसवाल के सेवानिवृत शिक्षक पिता श्री प्रदीप कुमार जायसवाल भी शिक्षक कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष का दायित्व अपने कार्यकाल में निर्वहन कर चुके हैं। इसके अतिरिक्त वर्तमान जिला अध्यक्ष द्वारा ब्लॉक अध्यक्ष के रूप में शिव प्रताप सिंह का चयन किया गया है, जो कि वर्तमान में शासकीय प्राथमिक शाला सागरपुर में पदस्थ हैं, जिनके सेवानिवृत्त शिक्षक पिता स्वर्गीय सम्मत सिंह भी जिला शिक्षक कांग्रेस में पदाधिकारी रहे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur