कोरिया@दैनिक घटती-घटना समाचार पत्र की खबर के बाद अवकाश का बनाया गया बहाना…अंतिम सूची 19 अगस्त को हुई प्रकाशित

Share


-रवि सिंह-
कोरिया,19 अगस्त 2025 (घटती-घटना)। कोरिया जिले के पोड़ी बचरा शासकीय महाविद्यालय ने अतिथि व्याख्याता,अतिथि शिक्षण सहायक पदों के लिए निकली भर्ती के लिए अंतिम सूची का प्रकाशन कर दिया है। बता दें कि यह सूची विलंब से प्रकाशित किए जाने की योजना थी और अपने चहेतों को इस भर्ती में शामिल करते हुए चयन किए जाने का प्रयास किया जाना था वहीं इस मामले में दैनिक घटती -घटना समाचार पत्र ने खबर का प्रकाशन किया था और यह सवाल खड़ा किया था कि क्या महाविद्यालय में चहेतों को लाभ पहुंचाने के लिए भर्ती के लिए जारी होने वाली अंतिम सूची का प्रकाशन नहीं किया जा रहा है उसमें विलंब किया जा रहा था? खबर प्रकाशित होने के बाद तत्काल अंतिम सूची प्रकाशित कर दी गई और विलंब का कारण विभिन्न अवकाश बीच में पड़ जाना बताया गया। वैसे 14 अगस्त को भी सूची अंतिम प्रकाशित की जा सकती थी जो नहीं कि गई और इस दिन अवकाश भी नहीं था। दैनिक घटती-घटना की खबर का यह असर ही है कि अब अंतिम सूची प्रकाशित कर दी गई है और पोड़ी बचरा महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य ने अग्रणी महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य को पत्र लिखते हुए दावा आपत्ति का दिन निर्धारित कर दिया है। पोड़ी बचरा महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य के बारे में यह भी विख्यात है कि वह नाममात्र के लिए ही महाविद्यालय आती जाती हैं और वह अधिकांश समय बैकुंठपुर में ही रहती हैं और उनके बदले सारा काम धाम बेचू लाल सोनवानी सहायक प्राध्यापक देखते हैं जो पदस्थ तो एमसीबी जिले के जनकपुर महाविद्यालय में हैं वहीं वह पोड़ी बचरा की प्रभारी प्राचार्य के प्रयासों से ही पोड़ी बचरा महाविद्यालय में संलग्न हैं,बेचू लाल सोनवानी चूंकि बैकुंठपुर में ही निवास करते हैं और उन्हें जनकपुर आने जाने में असुविधा होती है इसलिए वह प्रभारी प्राचार्य पोड़ी बचरा के सहयोगी बतौर संलग्न हुए हैं जो प्रभारी प्राचार्य के पति सेवानिवृत्त प्रभारी प्राचार्य बैकुंठपुर महाविद्यालय के प्रयासों से उनके ऊंची पकड़ की वजह से संलग्न हो सके हैं।
अब इस तिथि के अनुसार होगी अतिथि व्याख्याताओं की नियुक्ति
पोड़ी बचरा महाविद्यालय ने अंतिम सूची का प्रकाशन कर दिया है और अब 22 अगस्त तक दावा आपत्ति कर सकेंगे अभ्यर्थी वहीं इसके लिए समय 5ः30 बजे शाम का निर्धारित किया गया है वहीं 23 अगस्त को ही दावा आपत्ति का निराकरण कर अंतिम प्रकाशन किया जाएगा जिसके लिए 5ः30 बजे का समय निर्धारित है, वहीं 17 अगस्त तक अवकाश था इसलिए 19 अगस्त को वरिष्ठता क्रम सूची प्रकाशित की गई इसका भी उल्लेख किया गया है।
14 अगस्त को नहीं था अवकाश फिर क्यों नहीं जारी हुआ अंतिम प्रकाशन
14 अगस्त को अवकाश नहीं था और इस दिन सूची जारी की का सकती थी जो नहीं कि गई,वैसे खबर प्रकाशन के बाद सूची जारी की गई माना यही जा रहा है, वैसे सूत्रों की माने तो पूरे मामले में चहेतों को लाभ पहुंचाने की भी मंशा शामिल थी जो खबर प्रकाशित होने पश्चात पूरी नहीं हो सकी। अब अभ्यर्थी भी जरा निश्चिंत हुए हैं और उन्हें पारदर्शी तरीके से चयन की उम्मीद है।
कहीं अतिथि व्याख्याता नियुक्ति में पैसे का तो नहीं है कोई खेल?
पूरे मामले में एक संदेह यह भी है कि क्या इस चयन प्रक्रिया में पैसे का तो मामला लेनदेन का नहीं है,ऐसा कोई खेल तो नहीं की पैसा लेकर भर्ती की जानी है,वैसे जिस तत्परता से खबर प्रकाशन के बाद सूची जारी हुई रुकी या रोकी गई प्रक्रिया प्रारम्भ हुई यह कहना गलत नहीं होगा कि कुछ तो गड़बड़ घोटाला था जो विलम्ब किया जा रहा था।
प्रीति गुप्ता को दो जगह का क्यों मिला हुआ है दायित्व, जब वह नहीं निभा पा रही हैं दायित्व?
प्रभारी प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय पोड़ी बचरा प्रीति गुप्ता को दो दो जगह का दायित्व दिया गया है ऐसा बताया जा रहा है,अब सवाल यह है कि जब वह दायित्व निभा पाने में कठिनाई महसूस कर रही हैं,वह पोड़ी बचरा नहीं आ जा पा रही हैं उन्हें क्यों दो दो जगह काम करने दबाव डाला जा रहा है।
बेचू राम को क्यों नहीं बना दिया जा रहा नवीन महाविद्यालय पोड़ी बचरा का प्रभारी प्राचार्य?
बेचू लाल सोनवानी जो जनकपुर से जुगाड में पोड़ी बचरा पहुंचे हैं और वह पूरा काम धाम भी सम्हाल रहे हैं उन्हें ही क्यों नहीं प्रभारी प्राचार्य बना दिया जा रहा है यह भी सवाल खड़ा हो रहा है?


Share

Check Also

अंबिकापुर@गणपति स्थापना समिति:जागृति नव युवक मंडल ने जीता प्रथम पुरस्कार

Share अंबिकापुर,14 सितम्बर 2025 (घटती-घटना)। बाल गंगाधर तिलक गणपति स्थापना समिति,अंबिकापुर द्वारा प्रतिवर्ष की तरह …

Leave a Reply