Breaking News

सोनहत@ सोनहत कछाड़ी सड़क पर गड्ढे ही गड्ढे ,ग्रामीणों को आवागमन में हो रही परेशानी

Share


सड़क पर गड्ढों में पानी भरने से दुर्घटना का शिकार हो रहे ग्रामीण,शासन प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान ग्रामीणों की मरम्मत की मांग
-राजन पाण्डेय-
सोनहत,18 अगस्त 2025 (घटती-घटना)।
सोनहत विकासखण्ड के ग्राम कछाड़ी जोगिया से सोनहत मुख्यालय को जोड़ने वाली मुख्य पक्की सड़क में इतने गड्ढे हो गए है कि आय दिन लोगो को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है आलम है कि ग्रामीण दुर्घटना का भी शिकार हो रहे हैं। ग्रामीणो ने बताया कि उक्त सड़क में रात के समय अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ता है। सड़क में आकर ले चुके भारी भरकम गड्ढों में पानी भर चुका है जिससे गड्ढे कितने बड़े है इसका अनुमान नही लग पता और लोग दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं।
कई बार हुआ मरम्मत पर नही भरे गड्ढों

ग्रामीण बताते हैं कि उक्त सड़क रमन सरकार के समय बनाई गई थी उक्त सड़क का काम रात में मोबाइल टार्च की रोशनी से किया जाता रहा,सड़क इतनी गुणवत्ता विहीन बनाई गई थी कि इसकी नींव कई स्थानों पर बिना गिट्टी डाले डामर बिछा कर सड़क बना दिया गया जो बाद में चंद दिनों में ही उखड़ने लगी थी इसके बाद इसका लगातार कई बार मरम्मत किया गया बावजूद उसके सड़क पर गड्ढे बने हुए हैं, कई जगहों से बारिश के कारण साइड पोर्च भी कट रहा है जिससे आने जाने में लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
सड़क को लेकर पूर्व में भी हो चुका है विरोध
सड़क के घटिया निर्माण कार्य को लेकर पूर्व में भी कई बार कांग्रेस के पदाधिकारियों ने ग्रामीणों के साथ विरोध किया था लेकिन सड़क की नींव कमजोर होने के कारण कितना मरम्मत हो सड़क कुछ दिनों में गड्ढों में तब्दील हो जाती है। क्षेत्र के लोगो ने सड़क का पूरा नवीनीकरण कराए जाने की मांग प्रशासन से किया है।
सोनहत से सूरजपुर के कई ग्राम को जोड़ती है सड़क
उक्त सड़क सोनहत विकासखण्ड से सूरजपुर जिले के ग्राम पंचायत घुइदी चतरँग पाल केवरा, वनगवा कैलाशनगर भुसकी सहित कई ग्रामो को जोड़ने वाली इकलौती सड़क है लेकिन इसकी खस्ताहाल स्थिति से दोनों जिलों के राहगीर काफी परेशान हैं, ग्रामीणों प्रशासन से जल्द मरम्मत की मांग किया है।
क्या कहते हैं लोग…
कछाड़ी ग्राम की सड़क अत्यंत जर्जर होती जा रही है लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं इसका तत्काल मरम्मत होना चाहिए
बाबी भारती सरपँच ग्राम पंचायत कछाड़ी

कछाड़ी जोगिया भगवतपुर को सोनहत मुख्यालय से जोड़ने वाली मुख्य सड़क है इसका कई बार मरम्मत हुआ लेकिन स्थिति जस की तस है। इस सड़क का पुनः नवीनीकरण होना चाहिए ताकि आवागमन सुलभ हो सके
पुष्पेंद्र राजवाड़े अध्यक्ष कोरिया जन सहयोग समिति

कछाड़ी सड़क के मरम्मत के लिए कलेक्टर महोदया को ग्राम वासियों के साथ मिलकर आवेदन देंगे, सांसद महोदया को भी ज्ञापन दूंगा
लव प्रताप सिंह

सड़क जर्जर होने के कारण स्कूली बच्चो को काफी परेशानी होती है यूथ कांग्रेस उक्त सड़क के नवीनीकरण के लिए शासन प्रशासन को मांग पत्र सौंपेगा।
प्रकाश चंद साहू अध्यक्ष यूथ कांग्रेस सोनहत


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply