रायपुर,18 अगस्त 2025 (ए) प्रदेशभर के 33 जिलों में प्रदेश मितानिन संघ के नेतृत्व में विविध मांगों को लेकर जंगी प्रदर्शन करने की तैयारी पूरी हो चुकी है। 19 अगस्त को राजधानी में भी मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने की योजना थी, लेकिन बूढ़ा तालाब स्थित धरनास्थल पर प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं मिलने से मुख्यमंत्री निवास का घेराव संभव नहीं है। इस वजह से नया रायपुर के तूता धरनास्थल पर ही प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
