बेलगहना (कोटा)@भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे तहसीलदार के तबादले के बावजूद वकील आंदोलन पर उतारू

Share

भ्रष्ट व्यवस्था में सुधार की कर रहे मांग
बेलगहना (कोटा),18 अगस्त 2025(ए) भ्रष्टाचार और अनियमितता के आरोपों से घिरे बेलगहना तहसीलदार अभिषेक राठौर को अंततः पद से हटा दिया गया है। लेकिन ग्रामीणों, अधिवक्ताओं और जनप्रतिनिधियों का कहना है कि इससे व्यवस्था में कोई सुधार नहीं हुआ है। आमजन और किसान अभी भी तहसील कार्यालयों के चक्कर काटने को मजबूर हैं, और बिना पैसे दिए काम न ोने की शिकायतें जस की तस बनी हुई हैं।
होगा तहसील का घेराव
इस स्थिति के खिलाफ अधिवक्ताओं और जनप्रतिनिधियों ने बेलगहना तहसील का घेराव करने का ऐलान किया है। उनकी प्रमुख मांग है कि तहसीलदार के खिलाफ जांच हो, तहसील कार्यालय की कार्यप्रणाली में सुधार हो। भ्रष्ट अधिकारियों और
कर्मचारियों पर वास्तविक कार्रवाई की जाए। बिना जांच और दंड के सिर्फ तबादला करने की प्रथा बंद हो।


Share

Check Also

अंबिकापुर@गणपति स्थापना समिति:जागृति नव युवक मंडल ने जीता प्रथम पुरस्कार

Share अंबिकापुर,14 सितम्बर 2025 (घटती-घटना)। बाल गंगाधर तिलक गणपति स्थापना समिति,अंबिकापुर द्वारा प्रतिवर्ष की तरह …

Leave a Reply