परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप
तखतपुर,17 अगस्त 2025 (ए)। तखतपुर थाना क्षेत्र के जरेली मुख्य मार्ग पर स्थित एक ट्रेडर्स की दुकान में उस समय सनसनी फैल गई, जब दुकान के अंदर एक युवक की लाश संदिग्ध परिस्थितियों में पाई गई। जानकारी के अनुसार,रविवार सुबह जैसे ही दुकान मालिक ने शटर खोला,तो अंदर सीçढ़यों के पास युवक का शव पड़ा मिला। यह नज़ारा देखकर मालिक घबरा गया और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान अर्जुन पात्रे के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में संदेह जताया जा रहा है कि युवक बीती रात चोरी के इरादे से दुकान में दाखिल हुआ था और इसी दौरान कुछ अनहोनी हो गई। बताया जा रहा है कि युवक ने दुकान का टीन फाड़कर अंदर घुसने की कोशिश की थी।हालांकि, मृतक के परिजनों ने इस घटना को चोरी का मामला मानने से इनकार करते हुए साफ तौर पर हत्या की आशंका जताई है। उनका कहना है कि अर्जुन की मौत सामान्य नहीं है और किसी साजिश के तहत उसे मारा गया है। फिलहाल पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज समेत अन्य साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। इस रहस्यमय मौत ने पूरे इलाके में दहशत और जिज्ञासा का माहौल बना दिया है।
