Breaking News

रायपुर@ डीएसपी अरुण देव गौतम ने पुलिस अधिकारियों की आपात बैठक ली

Share


रायपुर,17 अगस्त 2025 (ए)।
राजधानी रायपुर से इस वक्त की एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। प्रदेश के डीएसपी अरुण देव गौतम ने कृष्ण जन्माष्टमी की छुट्टी के दिन पुलिस अधिकारियों की आपात बैठक बुलाई। इस बैठक में सभी रेंज के आईजी,एसएसपी समेत एसपी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर जरिए जुड़े। यह बैठक पुराना पीएचक्यू के इंटेलिजेंस कॉन्फ्रेंस हॉल में हुई है। डीएसपी अरुण देव गौतम सभी पुलिस अधिकारियों से 3 घंटे तक चर्चा की। मिली जानकारी के अनुसार,डीएसपी अरुण देव गौतम ने बैठक में सभी अधिकारियों को चाकूबाजी रोकने, पुराने बदमाशों और चाकूबाजों की निगरानी करने के निर्देश दिए हैं। इतना ही नहीं डीएसपी अरुण देव गौतम ने चाकूबाजी को रोकने के लिए सुझाव के साथ प्लानिंग तैयार कर पेश करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए हैं। डीएसपी गौतम ने चाकूबाजी से रायपुर, बिलासपुर रेंज को सबसे ज्यादा प्रभावित बताया और अधिकारीयों को इसे जल्द कंट्रोल करने के निर्देश दिए। इतना ही नई बैठक में मैदानी इलाकों में पदस्थ ष्ठस्क्क स्तर के अधिकारियों को भी फील्ड में जाने के निर्देश दिए गए हैं। डीएसपी अरुणदेव गौतम,एडीजी इंट अमित कुमार समेत आईजी रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा बैठक में शामिल हुए


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply