स्वास्थ्य सेवाएं ठप होने की आशंका
रायपुर,17 अगस्त 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत कार्यरत 16,000 से अधिक कर्मचारी 18 अगस्त, सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा रहे हैं। कर्मचारियों ने अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर राज्य सरकार को 15 अगस्त तक का समय दिया था, लेकिन कोई सकारात्मक निर्णय नहीं आने पर अब उन्होंने आंदोलन का रास्ता चुना है। हड़ताल की सूचना पहले ही संबंधित कलेक्टर, सीएमएचओ और बीएमओ को दे दी गई थी। आंदोलन के चलते प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था, विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में बुरी तरह प्रभावित होने की आशंका है। इस बार हड़ताल में एसएनसीयू (विशेष नवजात देखभाल इकाई) जैसी आपातकालीन सेवाएं भी पूरी तरह बंद रहेंगी। एनएचएम कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. अमित कुमार मिरी, महासचिव कौशलेश तिवारी सहित अन्य पदाधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि हड़ताल पूरी तरह से कलमबंद होगी और मांगें पूरी होने तक कर्मचारी काम पर नहीं लौटेंगे। कर्मचारियों की मुख्य मांगों में सेवा का स्थायीकरण,ग्रेड पे निर्धारण, लंबित वेतन वृद्धि,पारदर्शी कार्य मूल्यांकन, स्थानांतरण नीति,कैडर निर्माण, अनुकंपा नियुक्ति,कैशलेस स्वास्थ्य बीमा समेत अन्य सुविधाएं शामिल हैं। संघ ने स्पष्ट कर दिया है कि जब तक सरकार ठोस कार्रवाई नहीं करती, आंदोलन जारी रहेगा।
