- जशपुर से ध्वजारोहण कर वापस लौट रहे स्वास्थ्य मंत्री दैनिक घटती घटना के पत्रकार के जन्मदिवस पर आयोजित कार्यक्रम हुए शामिल,स्वास्थ्य मंत्री ने कहा उनकी पत्रकारिता से हूं प्रभावित
- जन्मदिन कार्यक्रम में उपस्थित स्वास्थ्य मंत्री से लोगों ने की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पटना के लिए सोनोग्राफी मशीन की मांग…
- स्वास्थ्य मंत्री ने सोनोग्राफी मशीन प्रदान करने की घोषणा की…अब पटना में सोनोग्राफी मशीन की मिलेगी सुविधा

-राजन पाण्डेय-
बैकुंठपुर,16 अगस्त 2025 (घटती-घटना)। स्वतंत्रता दिवस के दिन प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री का एक अलग ही व्यक्तित्व देखने को मिला जब वह जशपुर जिले से ध्वजारोहण कर लौटते समय दैनिक घटती-घटना समाचार पत्र के कोरिया जिला संवाददाता से मिलने सूरजपुर पहुंचे और वहां से संवाददाता को अपने साथ अपने वाहन में बैठाकर पटना लाया और वहां संवाददाता के सबसे घनिष्ठ मित्रों के बीच उन्होंने संवाददाता का जन्मदिवस केक काटकर मनाया। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री का ऐसा व्यक्तित्व और व्यवहार इसलिए चर्चा में आया क्योंकि जिस जिला संवाददाता के जन्मदिवस के लिए उन्होंने समय निकाला वह आलोचक प्रवृत्ति का पत्रकार है और वह स्वास्थ्य मंत्री की आलोचना के लिए भी विख्यात है। प्रदेश सहित सरगुजा संभाग एवं कोरिया जिले में निष्पक्ष और बेबाकी से पत्रकारिता करने वाले पत्रकार रवि सिंह का 15 अगस्त को जन्मदिवस था और यहां यह बतलाना आवश्यक है कि यह ऐसे पत्रकार हैं जिन्होंने आलोचना प्रकाशन के दौरान खुद स्वास्थ्य मंत्री की आलोचना कई बार प्रकाशित की है और इसके बावजूद स्वास्थ्य मंत्री पत्रकार के जन्मदिवस कार्यक्रम में शामिल हुए। रवि सिंह के लिए भी यह अप्रत्याशित रहा और उन्होंने भी इसे आश्चर्य माना कि जिसकी आलोचनाओं से उन्होंने कई खबरों का विषय तलाशा था वह उन्हें बधाई देने पहुंचा जबकि खुद की व्यस्तता को स्वास्थ्य मंत्री ने इस दौरान किनारे रखा। स्वास्थ्य मंत्री ने पत्रकार के जन्मदिवस अवसर पर केक काटने के कार्यक्रम में शामिल होकर सभी को चौंकाया।
उन्होंने इस दौरान यह भी कहा कि भले ही पत्रकार ने समाचार-पत्र में उनकी आलोचना की लेकिन पत्रकार लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के प्रहरी होते हैं और उनकी तरफ से प्रकाशित आलोचनाएं एक सीख होती हैं जिससे सार्वजनिक कार्यक्षेत्र में एक लगातार मिलती रहती है और यह सचेतक जैसा एक विषय है जो आलोचना से सचेत करते हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि आलोचनाओं से सुधार की संभावना पर काम होना चाहिए और वही मेरा प्रयास रहता है। पत्रकार ने आलोचना से सचेत किया और मैने ऐसे विषयों को हमेशा गंभीरता से लिया जिसमें मुझे किसी सुधार की आवश्यकता की कार्यक्षेत्र में कार्य के दौरान। जन्मदिवस कार्यक्रम में ग्राम चिरगुड़ा निवासी अरविंद सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पटना में सोनोग्राफी मशीन की मांग की और इससे क्षेत्र के ग्रामीणों को सुविधा मिलने की बात की जिसके बाद स्वास्थ्य मंत्री ने उक्त मांग पूरा करने की घोषणा की। पटना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अब स्वास्थ्य मंत्री की घोषणा अनुसार सोनोग्राफी मशीन की सुविधा मिल सकेगी।
सरकार निष्पक्ष और स्वतंत्र पत्रकारिता के कायल हैं और वह बाधक नहीं
स्वास्थ्य मंत्री ने पत्रकार के जन्मदिवस पर पहुंचकर यह संदेश भी शायद दिया कि वे और उनकी सरकार निष्पक्ष और स्वतंत्र पत्रकारिता के कायल हैं और वह बाधक नहीं होंगे कभी जब सच से उनका सामना होगा कभी। स्वास्थ्य मंत्री के आगमन और पटना में पत्रकार के जन्मदिवस कार्यक्रम में शामिल होने की बड़ी प्रशंसा भी हो रही है और लोगों का यह कहना है कि सहजता से सरलता से स्वास्थ्य मंत्री ने एक ऐसा उदाहरण पेश किया है जो कभी-कभी देखने को मिलता है। अपने ही किसी आलोचक के लिए आम व्यक्ति इतनी जल्दी सहज नहीं हो पाता यहां तो खुद मंत्री स्तर के व्यक्ति ने सहजता दिखाई और सरल अपने व्यक्तित्व का परिचय प्रस्तुत किया। स्वास्थ्य मंत्री के पटना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए सोनोग्राफी मशीन प्रदाय किए जाने की घोषणा से नगर सहित क्षेत्र के लोग उत्साहित हैं प्रसन्न हैं और उनका कहना है कि अब सुविधा शासकीय अस्पताल में मिल सकेगी और जिससे आम लोगों को सोनोग्राफी के लिए भारी कीमत चुकाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।