सैकड़ों स्कूली बच्चे तिरंगा थामे उत्साह से दौड़ते नजर आए
रायपुर,14 अगस्त 2025 (ए)। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पूरे देश में उत्साह का माहौल है। इस मौके पर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में स्वतंत्रता दौड़ का आयोजन हुआ, जिसमें मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सैकड़ों स्कूली बच्चों के साथ उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा तेलीबांधा तालाब से भारत माता चौक तक आयोजित इस दौड़ में लोग तिरंगा थामे दौड़ते नजर आए। कार्यक्रम में विभागीय मंत्री टंक राम वर्मा भी शामिल हुए। मुख्यमंत्री साय ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए देश के लिए बलिदान देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि यह दौड़ न केवल आजादी का उत्सव है, बल्कि स्वस्थ जीवनशैली का संदेश भी देती है। साथ ही, विभाजन विभीषिका दिवस पर उन्होंने कहा कि यह आयोजन नई पीढ़ी को भारत-पाकिस्तान विभाजन के दर्द और बलिदान से अवगत कराएगा, ताकि वे इतिहास के इस दुखद अध्याय को समझ सकें।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur