रायपुर,14 अगस्त 2025 (ए)। रायपुर में छत्तीसगढ़ के राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा के भतीजे पर पेट्रोल पंप के सुपरवाइजर के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है। यह घटना 9 अगस्त, 2025 की रात को नंदलाल फ्यूल पेट्रोल पंप, ढाबाडीह में हुई।
पेट्रोल पंप के सुपरवाइजर विनोद दुबे ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि रात करीब 11 बजे आशीष बघेल अपने कुछ साथियों के साथ आया और उन्हें बात करने के बहाने एक ट्रक के पास ले गया। वहाँ पर आरोपियों ने विनोद दुबे के साथ गाली-गलौज और मारपीट की। आरोपियों ने उन्हें यह कहते हुए पीटा कि वह पेट्रोल भरवाते समय खुद को बहुत होशियार समझते हैं। मारपीट के कारण विनोद दुबे के हाथ, पीठ और पैरों में चोटें आईं।
विनोद दुबे की शिकायत के बाद सिटी कोतवाली थाने में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देश पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपियों ने मारपीट की बात कबूल कर ली है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur