स्वतंत्रता दिवस समारोह में इसी वाहन में निरीक्षण करने वाले थे मंत्री
कोरबा,14 अगस्त 2025 (ए)। स्वतंत्रता दिवस के फाइनल रिहर्सल के दौरान कलेक्टर-एसपी जिस वाहन में निरीक्षण कर रहे थे,उसमें लगे तिरंगे के उल्टा होने के चलते प्रशासन की जमकर किरकिरी हुई है। एसपी सिद्धार्थ तिवारी और कलेक्टर अजीत वसंत 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) की तैयारी का जायजा लेने कोरबा जिले के मुख्य स्टेडियम में पहुंचे थे, जहां एसपी की गाड़ी में सामने तिरंगा उल्टा लगा हुआ था। लोगों ने इसे देश के राष्ट्रीय झंडे का अपमान बताया।
समारोह में मुख्य अतिथि हैं मंत्री लखन देवांगन
हर वर्ष राष्ट्रीय पर्व के दौरान बड़े ही सम्मान से तिरंगा फहराया जाता है। ऊर्जा नगरी कोरबा के इंदिरा स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में वाणिज्य,उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन देवांगन बतौर मुख्य अतिथि झंडा फहराएंगे। इसी समारोह के फाइनल रिहर्सल के दौरान कलेक्टर-एसपी जिस वाहन में निरीक्षण कर रहे थे,उसमें तिरंगा उल्टा लटका हुआ था। यह वाहन एसपी का बताया जा रहा है और इसी वाहन में मंत्री लखन देवांगन भी परेड का निरीक्षण करेंगे। गंभीर बात यह है कि अगर इस तिरंगे की ओर लोगों का ध्यान नहीं गया होता तो स्वतंत्रता दिवस पर मंत्री देवांगन भी इसी तरह वाहन में स्टेडियम में भ्रमण करते नजर आते। तब स्थिति क्या होती, लोग यह सवाल उठा रहे हैं।
जांच के दिए गए आदेश
बता दें कि कोरबा जिले में आयोजित मुख्य समारोह में परेड की तैयारी पुलिस विभाग के रक्षित निरीक्षक के नेतृत्व में चल रही है। इस दौरान चलते वाहन में तिरंगा उल्टा लगा दिया गया, यह चूक किसकी लापरवाही के चलते हुई, इसकी जांच के आदेश एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने दिए हैं। उन्होंने मीडिया से कहा है कि जो भी दोषी पाया जायेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur