बालोद@ फ्री फायर खेलने के दौरान नाबालिग ने किया चाकू से हमला

Share

बालोद,13 अगस्त 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहाँ मोबाइल गेम फ्री फायर को लेकर हुए मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। गुरुर थाना क्षेत्र के पेरपार गांव में दो नाबालिगों के बीच कहासुनी इस कदर बढ़ गई कि एक ने दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया। घटना ग्राम पंचायत कार्यालय के सामने उस समय हुई जब कुछ बच्चे फ्री फायर गेम खेल रहे थे। इसी दौरान 14 वर्षीय लड़का खेलते हुए हँसने लगा, जिसे लेकर 17 वर्षीय लड़के ने सवाल किया। जवाब में छोटे लड़के ने गुस्से में कहा, चुप रहो, नहीं तो मार दूंगा। बात इतनी बढ़ गई कि 14 साल के लड़के ने पास में रखे चाकू से 17 वर्षीय लड़के पर हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल किशोर को तुरंत रायपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उसका इलाज जारी है। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी नाबालिग को हिरासत में लेकर बाल संप्रेषण गृह, दुर्ग भेज दिया है।


Share

Check Also

अंबिकापुर@गणपति स्थापना समिति:जागृति नव युवक मंडल ने जीता प्रथम पुरस्कार

Share अंबिकापुर,14 सितम्बर 2025 (घटती-घटना)। बाल गंगाधर तिलक गणपति स्थापना समिति,अंबिकापुर द्वारा प्रतिवर्ष की तरह …

Leave a Reply