Breaking News

कोरबा@नगर निगम कोरबा ने स्वच्छता मे 9वां स्थान किया हासिल

Share

कोरबा,13 अगस्त 2025 (घटती-घटना)। छत्तीसगढ़ में स्वच्छता अभियान के अंतर्गत आयोजित मूल्यांकन में नगर निगम कोरबा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए राज्य स्तरीय रैंकिंग में 9वां स्थान हासिल किया। इस उपलçध के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने नगर निगम कोरबा की टीम को सम्मानित किया। सम्मान समारोह में नगर निगम कोरबा की महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत, नगर निगम आयुक्त आशुतोष पांडेय,सभापति श्रीमती नूतन सिंह ठाकुर,एमआईसी सदस्य पार्षद श्रीमती धनकुमारी गर्ग, संजय तिवारी,अपर आयुक्त विनय मिश्रा सहित अन्य अधिकारी एवं प्रतिनिधि उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने नगर निगम कोरबा के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि स्वच्छता केवल अभियान नहीं, बल्कि नागरिकों की जीवनशैली का हिस्सा बननी चाहिए। कोरबा नगर निगम ने यह साबित किया है कि जनभागीदारी और प्रभावी प्रबंधन से उत्कृष्ट परिणाम हासिल किए जा सकते हैं। महापौर संजू देवी राजपूत ने इस सम्मान को कोरबा के सभी नागरिकों और सफाई कर्मियों को समर्पित करते हुए कहा कि आने वाले समय में कोरबा को प्रदेश के शीर्ष 3 स्वच्छ नगरों में लाने का लक्ष्य है।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply