Breaking News

रायपुर@ बोर्ड परीक्षा के आंसर पेपर चेकिंग में लापरवाही बरतने वाले दर्जनों शिक्षकों को किया गया बैन

Share

वेतन रोकने की भी अनुशंसा…
रीचेकिंग में 50 से भी ज्यादा बढ़ गए नंबर
माशिम ने 59 शिक्षकों को 3 साल और 7 शिक्षकों को 5 साल के लिए किया बैन
रायपुर,11 अगस्त 2025 (ए)।
सीजी बोर्ड में इस बार भी 10वीं-12वीं के मूल्यांकन कार्य में गड़बड़ी करने वाले शिक्षकों पर कठोर कार्रवाई की जा रही है। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 66 शिक्षकों पर कार्रवाई की अनुशंसा भेजी है।
तीन श्रेणियों में तय की गई सजा
बोर्ड द्वारा शिक्षकों की सजा तीन श्रेणियों के आधार पर तय की गयी है। 20 से 40 अंकों की वृद्धि वाले प्रकरणों को पहले श्रेणी में रखा गया है। दूसरी श्रेणी में 41 से 49 अंकों की वृद्धि और तीसरी श्रेणी में 50 या 40 से अधिक अंकों की वृद्धि वाले प्रकरणों को रखा गया था। माशिम ने 59 शिक्षकों को 3 साल के लिए प्रतिबंधित करने और एक इंक्रीमेट रोकने की अनुशंसा की है। वहीं 7 शिक्षकों को 5 साल के लिए प्रतिबंधित करने के साथ-साथ एक इंक्रीमेंट पर रोक की अनुशंसा भेजी गयी है।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply