एमसीबी,11 अगस्त 2025 (घटती-घटना)। चित्रांश परिवार मनेन्द्रगढ़, अखिल भारतीय कायस्थ महासभा एमसीबी जिला एवं ग्लोबल कायस्थ कांफ्रेंस छत्तीसगढ़ समिति ने सम्माननीय विधायक मनेन्द्रगढ़ एवं स्वास्थ्य मंत्री छत्तीसगढ़ को गणेश अंबिका चित्रगुप्त धाम मंदिर संरक्षण हेतुअपना ज्ञापन सौंपा,मनेन्द्रगढ़,बैकुंठपुर,अनुपपुर जिले से शामिल कायस्थ प्रतिनिधियों ने वरिष्ठ सदस्य श्री आर. बी. श्रीवास्तव के नेतृत्व में उनके चिरमिरी कार्यालय में मुलाकात कर अपना अनुरोध ज्ञापन सौंपा। इस पत्र में उनसे अनुरोध किया गया कि जिला प्रशासन द्वारा भगवान चित्रगुप्त,भगवान गणेश एवं माता दुर्गा, मंदिर को विस्थापित करने या तोड़ने के संबंध में हमें जानकारी मिली है,इस संबंध में आपसे अनुरोध है कि इस मंदिर की आस्था और भक्ति भावनाओं को महसूस करते हुए इसे तोड़ने या विस्थापित करने से बचाया जाए। चार जिलों में एक मात्र भगवान चित्रगुप्त मंदिर का प्रतिनिधित्व करने वाले साईं मंदिर परिसर मनेन्द्रगढ़ मे बने इस भगवान चित्रगुप्त मंदिर को संरक्षण प्रदान करने की कृपा करें,मंत्री मजी ने गंभीरता पूर्वक पत्र पढ़कर सहृदयता पूर्वक कहा कि मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि मंदिर कहीं विस्थापित नहीं होगा और न टूटेगा,उन्होंने भाव विह्वल शदों में कहा कि क्या ईश्वरीय आस्था का केन्द्र मंदिर तोड़कर बनाए गए अस्पताल मे कोई मरीज स्वस्थ रह सकता हैं,उन्होंने 220 बिस्तरीय अस्पताल विस्तार से संबंधित अधिकारियों से फोन पर बात की और गणेश अंबिका चित्रगुप्त धाम मंदिर को बिना क्षति पहुंचाए अस्पताल के विस्तार करने का निर्देश दिया। इस संबंध में उन्होंने कलेक्टर एवं संबंधित अधिकारियों को एक निर्देश पत्र भी जारी करने हेतु अपने सहायक को निर्देश दिए, जो संभवत एक-दो दिन में जारी हो जाएगा, अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के संरक्षक बीरेन्द्र श्रीवास्तव एवं लखन श्रीवास्तव तथा ग्लोबल कायस्थ कांफ्रेंस छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष बृजभूषण श्रीवास्तव ने विश्वास व्यक्त किया है कि मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के साथ चिरमिरी कार्यालय में हुई यह बैठक चित्रगुप्त मंदिर के संरक्षण में काफी प्रभावकारी कदम होगा।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur