उत्तरकाशी,08 अगस्त 2025 (ए)। 5 अगस्त 2025 को उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में बादल फटने की घटना ने धराली और हर्षिल गांवों को भारी नुकसान पहुंचाया। इस प्राकृतिक आपदा ने घर, सड़कें, पुल और बुनियादी ढांचे को तहस-नहस कर दिया, साथ ही कई लोगों की जान ले ली। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने अपनी सैटेलाइट तस्वीरों के जरिए इस तबाही की भयावह तस्वीर दुनिया के सामने पेश की है।
