सूरजपुर,07 अगस्त 2025 (घटती-घटना)। आज शिवप्रसादनगर संकुल में पालक शिक्षक बैठक का आयोजन में जिला परियोजना अधिकारी (डी.एल.एम.ए.) एव बैठक के नोडल अधिकारी डॉ मोहन साहू ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार राज्य शासन स्कूल शिक्षा विभाग के कैलेंडर अनुसार कलेक्टर श्री एस जयवर्धन सर के सफल मार्गदर्शन में पालक शिक्षक बैठक के विविध बिंदुओं में शाला एव कक्षा में शैक्षिक वातावरण का निर्माण ,क्लास आधारित अध्याय के कठिन प्रश्नों का समाधान ,प्रतिदिन होम वर्क,पलकों से सतत संपर्क,शनिवार को बस्ता मुक्त पठन पाठन,विधार्थी के शैक्षिक जिज्ञासों पर आधारित वार्तालाप,खेल गतिविधियों में सहभागिता, बच्चे सिख पा रहे है ,समझ,लेखन,अन्य गतिविधियो में उनका सतत आकलन,माता पिता को बच्चे के शैक्षिक स्तर पर चर्चा,घर का वातावरण,छात्र दिनचर्या,बच्चे ने आज क्या सीखा,बच्चा बोलेगा बे झिझक,बच्चों की अकादमिक प्रगति एव परीक्षा पर चर्चा,बस्ता रहित शनिवार,विद्यार्थियों के उम्र क्लास अनुरूप हेल्थ परीक्षण एव पोषण,जाति,आय,निवास प्रमाण पत्र,न्योता भोज,विविध प्रतियोगी परीक्षाओं छात्रवृत्ति एव विभागीय योजनाओं की जानकारी ,विविध डिजिटल प्लेटफार्म दीक्षा एप,ई जादुई पिटारा,डिजिटल लाइब्रेरी के साथ उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के प्रमुख घटक बुनियादी शिक्षा एव संख्या ज्ञान, महत्वपूर्ण जीवन कौशल,व्यावसायिक कौशल विकास,बुनियादी शिक्षा सतत शिक्षा योजनाओं पर चर्चा में उल्लास साछरता क्लास हेतु स्थल चिन्हांकन,पी 15 वर्ष से अधिक उम्र के निरक्षर हेतु क्लास का संचालन स्थानीय स्वय सेवकों के माध्यम से संचालन पर चर्चा,तथा 10-12 वी में अध्यनरत शिक्षार्थी द्वारा क्लास संचालन पर 10 नंबर बोनस अंक की पात्रता पर चर्चा किया गया बैठक में नोडल अधिकारी डॉ मोहन साहू ने कहा कि शैक्षिक वातावरण निर्माण में शिक्षक एव पालक का निरंतर संवाद जरूरी है बैठक में उल्लास शपथ दिलाया गया बैठक में संकुल के के प्राचार्य,व्याख्याता,प्रधान पाठक,संकुल सम न्वयक,शिक्षक,पालक एव जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
