रायपुर@ भूपेन्द्र सवन्नी को जांच अधिकारी ने दी क्लीनचिट

Share


आरोप का नहीं मिला कोई प्रमाण
रायपुर,07 अगस्त 2025 (ए)।
क्रेडा के चेयरमैन भूपेन्द्र सवन्नी को कमीशनखोरी के आरोपों से क्लीनचिट मिल गई है। सवन्नी पर कुछ वेंडरों ने तीन फीसदी कमीशन के लिए दबाव बनाने, और धमकी देने की शिकायत की सीएम विष्णुदेव साय से की थी। इस पूरे मामले में सीएम ने ऊर्जा सचिव से जांच कर प्रतिवेदन मांगा था। ऊर्जा सचिव डॉ. रोहित यादव ने शिकायतों की जांच कर अपनी रिपोर्ट सीएम सचिवालय को भेज दी है। डॉ. यादव ने कहा कि शिकायतकर्ताओं की तरफ से क्रेडा चेयरमैन के खिलाफ शिकायतों को लेकर कोई प्रमाण प्रस्तुत नहीं किए। शिकायत आधारहीन पाई गई, और इसके बाद प्रतिवेदन सीएम सचिवालय को भेज दिया गया है।


Share

Check Also

रायपुर@ स्वास्थ्य मितानिनों ने मानदेय बढ़ाने की मांग की

Share रायपुर,08 अगस्त 2025 (ए)। तहसीलदार-नायब तहसीलदारों का प्रदर्शन ख़त्म होने के बाद अब छत्तीसगढ़ …

Leave a Reply