सुकमा,07 अगस्त 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शांति और पुनर्वास की दिशा में एक अनूठा और भावनात्मक आयोजन इस रक्षाबंधन के अवसर पर 9 अगस्त को होने जा रहा है। उपमुख्यमंत्री और गृह मंत्री विजय शर्मा इस दिन दंतेवाड़ा और सुकमा के दौरे पर होंगे, जहां आत्मसमर्पण कर चुकी नक्सली महिलाएं और दंतेश्वरी फाइटर्स की महिला कमांडो उन्हें राखी बांधकर भाई-बहन के पवित्र बंधन का संदेश देंगी।बता दें कि रक्षाबंधन के दिन उपमुख्यमंत्री शर्मा सुकमा जिले के पुनर्वास केंद्र का दौरा करेंगे, जहां आत्मसमर्पित नक्सली महिलाएं उन्हें राखी बांधेंगी। इसके साथ ही, दंतेवाड़ा में दंतेश्वरी फाइटर्स की महिला कमांडो भी इस आयोजन में शामिल होंगी।
