Breaking News

चिरिमिरी@निगम में कार्यरत ठेका कार्य कर में बाबूलाल पेड़ कटिंग के दौरान हुआ गंभीर रूप से घायल

Share

-रवि सिंह-
चिरिमिरी,06 अगस्त 2025 (घटती-घटना)। नगर निगम चिरमिरी में अधिकारियों अफसर शाही चरम पर है,ठेकेदार एवं अधिकारी मिलकर निगम में कार्य कर रहे ठेका श्रमिकों के साथ जानवर सा व्यवहार कर रहे हैं…मजबूर कर्मचारी अपनी जेब को पार्जन के लिए इन अधिकारियों की अपने या जान जोखिम में डालकर कार्य करने के लिए मजबूर है मिल रही जानकारी के अनुसार बुधवार को दोपहर में पिछले 15 वर्षों से निगम में कार्यरत बाबूलाल जिसकी उम्र 60 वर्ष बताई जाती है को इंजीनियरों ने उसके मन करने के बाद भी जबरदस्ती पेड़ में चढ़कर बिना सेफ्टी बेल्ट के पेड़ की छाती के दौरान ऊपर से गिर जाने से गंभीर अवस्था में घायल हो गया जिसे तत्काल बड़ा बाजार जिला अस्पताल है ले जाया गया लेकिन व्यवस्था के अभाव से उसे कोरिया जिले के जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है वहां से भी उसे रायपुर रिफर कर दिया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
विदित इन दोनों चिरमिरी नगर निगम में कुछ अच्छा नहीं चल रहा है एक नई नवेली इंजीनियर जो पैसे से तो सरकारी कर्मचारी है लेकिन पूरी तरह से ठेकेदारी में अपना पूरा समय बिता रहा है बताया जाता है कि इस पेड़ कटाई एवं इस तरह के सभी कार्यों का जिम्मेदारी इसी इंजीनियर ने ले रखी है या मौके पर जाता नहीं है दीपक नामक एक ठेका कर्मचारियों के जिम्मे इन पूरे कर्मचारी के जीवन को सौंप दिया है बताया जाता है कि उम्रदराज बुजुर्ग कर्मचारी बिना सेफ्टी बेल्ट एवं अन्य सेफ्टी उपकरणों की मांग लगातार कर रहा था लेकिन इंजीनियर उसे काम करने के लिए धमका रहा था उसने कहा कि यदि काम नहीं करोगे तो फिर तुम्हारी निष्ठा बन कर दूंगा इस तरह की धमकी चमकी देकर उसे बाबूलाल नामक श्रमिक को जबरदस्ती पेड़ में चढ़कर पेड़ों की कटाई कराई जा रही थी कोरिया कॉलरी की पार्षद मोती प्रधान के घर के समीप यह कार्य किया जा रहा था प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक वहां पर भी बाबूलाल ने बिना सेफ्टी बेल्ट बगैर टोपी के इतनी ऊंचाई पर चढ़ने से इनकार कर रहा था लेकिन मौके पर खड़ा टाइम कीपर इंजीनियर से बात कर उसे धमका कर पेड़ पर चढ़ाया था सवाल यह उत्पन्न होता है कि यदि कर्मचारी अपने जीवको पार्जन के लिए निगम में काम कर रहा है तो निगम के अधिकारी अफसर शाही बता कर उसे बिना सेफ्टी बेल्ट के बिना सुरक्षा उपकरणों के ऐसे जोखिम भरे कार्य कैसे करवा सकते हैं बताया जाता है कि यह इंजीनियर इन दिनों इन्हीं लोगों का ठेकेदार भी बना हुआ है रायपुर भिलाई मैं पहले कार्यरत था स्थानांतरण के बाद चिरमिरी पदस्थ हुआ, अपनी पदस्थापना के साथ-साथ एक कंपनी को यहां पर लाकर खुद ही लेबर सप्लाई का कार्य देख रहा है नियमों के मुताबिक सुरक्षा उपकरण निहित जरूरी है लेकिन अभी तक किसी भी कर्मचारी को किसी पर प्रकार का सुरक्षा उपकरण प्रदान नहीं किया गया है एक तरफ तो कई महीनो से इन गरीबों को मासिक वेतन नहीं दिया जाता, वही अपने फायदे के लिए निगम के अधिकारी एवं या इंजीनियर इनके जान जीवन के साथ भी खिलवाड़ करने लग गए हैं।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply