Breaking News

रायपुर@ छत्तीसगढ़ में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल

Share

,
10 आईएएस अफसरों को मिली नई जिम्मेदारी
सीजीएमएससी की एमडी हटाई गईं..
रायपुर,05 अगस्त 2025 (ए)।
राज्य सरकार ने मंगलवार को एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 10 आईएएस अधिकारियों की जिम्मेदारी बदल दी है।
सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक, कई महत्वपूर्ण विभागों के अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं, जिसमें सीजीएमएससी की एमडी पद्मिनी भोई को हटाना भी शामिल है।
रीना कंगाले को मिली दोहरी जिम्मेदारी..
2003 बैच की आईएएस अधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले को खाद्य नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण विभाग के साथ राजस्व और भू-अभिलेख विभाग की जिम्मेदारी भी दी गई है। वहीं, 2003 बैच के ही आईएएस अविनाश चंपावत को सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव के साथ जन शिकायत निवारण विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
सीजीएमएससी की एमडी हटाई गईं..
दवा खरीदी घोटाले को लेकर विवादों में रहीं छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कॉर्पोरेशन की प्रबंध संचालक पद्मिनी भोई को पद से हटा दिया गया है। उन्हें अब पेंशन एवं पंजीयक फर्म्स एवं संस्थाएं में संचालक बनाया गया है। उनकी जगह रितेश कुमार अग्रवाल को सीजीएमएससी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
रवि मित्तल बने सीएम सचिवालय में संयुक्त सचिव..
2016 बैच के आईएएस अधिकारी डॉ. रवि मित्तल को जनसंपर्क आयुक्त और सीईओ संवाद के अलावा अब मुख्यमंत्री सचिवालय में संयुक्त सचिव की जिम्मेदारी भी दी गई है।
इन अधिकारियों को मिली नई जिम्मेदारीः
रीना बाबा साहेब कंगालेः- सचिव, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन और भू अभिलेख विभाग।
अविनाश चंपावतः- सचिव, सामान्य प्रशासन और जन शिकायत निवारण विभाग।
रितेश कुमार अग्रवालः- प्रबंध संचालक, छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कॉर्पोरेशन।
प्रभात मलिक संयुक्त सचिव, सुशासन एवं अभिशरण विभाग।
रवि मित्तलः- संयुक्त सचिव, सीएम सचिवालय और आयुक्त जनसंपर्क।
जयश्री जैनः- उप सचिव, वन, जलवायु एवं परिवर्तन विभाग।
दीपक कुमार अग्रवालः- सचिव, लोक आयोग।
पद्मिनी भोईः- संचालक, पेंशन एवं पंजीयक फर्म्स एवं संस्थाएं।
हिना नेतामः- संचालक, आदिम जाति अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान।
अश्वनी देवांगनः- मिशन संचालक, राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन और स्वच्छ भारत मिशन।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply