मेरिट के आधार पर मनोनयन…
एनएसयूआई के पदाधिकारी शीघ्र मिलेगे राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री से चुनाव कराने की मांग को लेकर
उच्च शिक्षा संचालनालय ने लिंगदोह कमेटी के आधार पर चुनाव नहीं कराने का लिया निर्णय…
रायपुर,04 अगस्त 2025 (ए)। राज्य में एक बार फिर विवि एवं महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव को लेकर सत्तारूढ़ दल के छात्र संगठन आमने सामने हो गये हैं। जहां उच्च शिक्षा संचालनालय ने छात्र संघ चुनाव नहीं कराने का निर्णय एक
समिति के आधार पर दिया है। वहीं कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई ने इसका विरोध करते हुए अब राज्यपाल से मिलने का निर्णय लिया है। जिसके चलते छात्रसंघ चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है।
उच्च शिक्षा संचालनालय ने विवि एवं महाविवि स्तर पर छात्रसंघ चुनाव पर रोक लगा दी है। आवश्यकता पडऩे पर छात्रों के प्राप्त अंकों एवं संवर्ग के आधार पर मनोनयन किया जाएगा। अधिकांश विवि के कुलपतियों ने छात्र संघ चुनाव कराने का विरोध किया है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur