नई दिल्ली@ देशभर में बारिश और बाढ़ से हाहाकार

Share


बिहार,यूपी से लेकर राजस्थान तक कई नदियां उफान पर…

नई दिल्ली,03 अगस्त 2025 (ए)।देश भर में बाढ़ की स्थिति गंभीर होती जा रही है,जिससे कई राज्यों में हाहाकार मचा हुआ है। गंगा, यमुना समेत देश में 20 से अधिक नदियों में जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है। कई जिलों में तो निचले इलाकों के साथ-साथ घर में पानी घुस गया है। जिनमें उत्तरप्रदेश, बिहार,मध्यप्रदेश,राजस्थान,हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड शामिल हैं। प्रभावित इलाकों से हजारों लोगों को सुरक्षित निकालने का काम चल रहा है। वहीं इस बीच मौसम विभाग ने बारिश को लेकर फिर से टेंशन देने वाला अलर्ट जारी किया है।
हिमाचल प्रदेश में बाढ़ से तबाही
हिमाचल प्रदेश के रविवार को दो राष्ट्रीय राजमार्गों सहित 307 सड़कों पर यातायात ठप पड़ गया। इनमें से मंडी में सबसे ज्यादा 156 सड़कों पर वाहनों की आवाजाही बंद रही। वहीं, कुल्ली में 68 सड़कें बंद रहीं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। स्थानीय मौसम कार्यालय ने राज्य के अलग-अलग क्षेत्रों में सोमवार और मंगलवार को भारी से बहुत भारी बारिश के लिए ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया है। अधिकारियों ने बताया कि राज्य में अब तक बारिश से जुड़ी घटनाओं में 170 लोगों की मौत हो
चुकी है और 36 लापता हैं,जबकि 1,600 घर पूरी तरह या आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
उत्तर प्रदेश में बाढ़ से हाहाकार
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में गंगा और उसकी सहायक नदी गोमती के उफान ने बाढ़ का कहर बरपा दिया है। गंगा का जलस्तर खतरा बिंदु 63.105 मीटर से 515 सेमी ऊपर पहुंचकर 63.620 मीटर हो गया है। प्रयागराज में केन,बेतवा सहित अन्य नदियों में लगातार पानी छोड़े जाने और प्रदेश में भारी बारिश के कारण गंगा-यमुना का जलस्तर एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगा है। वाराणसी में गंगा नदी का जलस्तर एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगा है। शुक्रवार को गंगा में जल स्तर पांच सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ने लगा, जिससे काशी के घाटों और तटवर्ती इलाकों में हड़कंप मच गया है। दशाश्वमेध घाट, श्मशान घाट और विश्वप्रसिद्ध गंगा आरती स्थल पानी में डूब चुके हैं। अस्सी, नगवा और सामने घाट के निचले इलाकों में पानी तेजी से फैल रहा है।
यूपी के इटावा में बाढ़ से स्थिति गंभीर
उत्तर प्रदेश के इटावा में बाढ़ की स्थिति का जायजा लेते जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ला ने बताया कि चंबल नदी के उफान पर होने से जिले के 17 गांव प्रभावित हुए हैं। 5 गांवों का संपर्क टूट गया है और नाव से आवागमन हो रहा है। अधिकारी लगातार क्षेत्र में जाकर स्थिति का जायजा ले रहे हैं और जरूरतमंदों को राहत पहुंचा रहे हैं। ग्रामीणों को किसी भी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए हर संभव व्यवस्था की जा रही है।


Share

Check Also

नई दिल्ली@ बदमाशों की तरह काम नहीं कर सकती ईडीःसुप्रीम कोर्ट

Share नई दिल्ली,08 अगस्त 2025 (ए)। सुप्रीम कोर्ट ने आज स्पष्ट रूप से कहा कि …

Leave a Reply