Breaking News

बैकुंठपुर@नीति आयोग से ‘सिल्वर मैडल’ और प्रशंसा प्रमाण-पत्र प्राप्त किया कोरिया

Share

बैकुंठपुर,03 अगस्त 2025 (घटती-घटना)। कोरिया जिले का बैकुंठपुर ब्लॉक आकांक्षी विकासखंड कार्यक्रम के अंतर्गत उत्कृष्ट प्रदर्शन कर राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित हुआ है। भारत सरकार के नीति आयोग द्वारा आयोजित संपूर्णता अभियान में जुलाई से सितंबर 2024 के बीच पांच प्रमुख संकेतकों में शत-प्रतिशत संतृप्ति प्राप्त करने पर ‘सिल्वर मैडल’ व प्रशंसा प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया। यह सम्मान जिला कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी के नेतृत्व में स्वास्थ्य एवं पोषण,शिक्षा तथा सामाजिक विकास जैसे क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए दिया गया।
शनिवार को राजधानी रायपुर में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने यह पुरस्कार प्रदान किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि दूरस्थ क्षेत्रों और विशेष पिछड़ी जनजातियों को विकास की सबसे अधिक आवश्यकता है। प्रधानमंत्री जनमन योजना व धरती आबा ग्राम उत्कर्ष अभियान जैसे कार्यक्रमों से देश के अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंच रहा है। उन्होंने उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स की सराहना की। बैकुंठपुर ब्लॉक की ओर से यह सम्मान जिला कलेक्टर के प्रतिनिधि के रूप में जिला पंचायत सीईओ डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने प्राप्त किया। गौरतलब है कि संपूर्णता अभियान के तहत छह संकेतकों में प्रदर्शन के आधार पर गोल्ड,पांच संकेतकों में प्रदर्शन के लिए सिल्वर,चार संकेतकों के लिए कांस्य और तीन संकेतकों के लिए ताम्र पदक प्रदान किए गए। बैकुंठपुर ने पांच संकेतकों में शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त कर रजत पदक हासिल किया। समारोह में उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव और विजय शर्मा, सांसद बृजमोहन अग्रवाल तथा विधायक सर्वश्री सुनील सोनी,मोतीलाल साहू और गुरु खुशवंत साहेब,मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन,योजना सचिव अंकित आनंद, नीति आयोग के सदस्य सचिव आशीष भट्ट, सदस्य के. सुब्रमण्यम और योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग की संचालक श्रीमती रोक्तिमा यादव सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
विकास योजनाओं को नई दिशा देने में सहायक सिद्ध होगी
कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने कहा,यह सम्मान न केवल गर्व का विषय है, बल्कि आगे की विकास योजनाओं को नई दिशा देने में सहायक सिद्ध होगा। हमारा लक्ष्य अगली बार सभी संकेतकों में ‘गोल्ड मेडल’ हासिल करना है। इसके पूर्व 31 जुलाई को बैकुंठपुर में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में विधायक भईया लाल राजवाड़े की उपस्थिति में विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी एवं फ्रंटलाइन वर्कर्स को भी सम्मानित किया गया था।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply