- मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं मोहल्ले वासी
- खड़गवां ग्राम पंचायत में स्ट्रीट लाइट लगाने के नाम पर हुई गड़बड़ी
- घटिया स्ट्रीट लाइट कई महीनों बाद भी नहीं जलीं:अनदेखी कहे या लापरवाही
-राजेन्द्र शर्मा-
खड़गवां,03 अगस्त 2025 (घटती-घटना)। शासन की योजनाओं में पैतरेबाजी करके शासन का पैसा कैसे निकाल लिया जाता है,इसका उदाहरण ग्राम पंचायत खड़गवां में देखने को मिल रहा है,जहां ऑनलाइन माध्यम से फर्जी बिल लगाकर अनेकों भुगतान लेने वाले सरपंच- सचिव ने गांव में घटिया किस्म के स्ट्रीट लाइट की आड़ में लाख रुपए की राशि में बंदरबांट किया गया है।
मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले के जनपद पंचायत खड़गवां मुख्यालय अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत खड़गवां की जनता ने वर्तमान सरपंच पर यह भरोसा कर अपना मत दिया कि गांव का विकास पारदर्शिता रूप से व बिना भेदभाव के हो सकेगा। किन्तु सरपंच ने तात्कालिक सचिव के साथ मिलकर ग्राम का विकास कम और अपना विकास ज्यादा किया तथा सामुदायिक भवन मरम्मत,रंगाई- पोताई व मरम्मत,पहुँचमार्ग मुरुमीकरण,पेयजल व्यवस्था, पुलिया,पचरी निर्माण स्ट्रीट लाइट हेडपंप मरम्मत के लिए खरीदे गए पाइप सबमर्सिबल पंप के नाम पर शासन द्वारा जारी पंचायत निधि के लाखों रुपयों का बेखौफ रूप से जमकर गोलमाल किया है।
स्ट्रीट लाइट मरम्मत के नाम पर राशि आहरण
स्ट्रीट लाइट मरम्मत के लिए लाखों रूपए कि राशि आहरण किया गया है स्ट्रीट लाइट कि खरीदीं तात्कालिक सचिव के द्वारा अपने चहेते दुकान से सैकड़ों की संख्या में स्ट्रीट लाइट कि खरीदीं की गई थी जो महज ही कुछ दिन गली मोहल्ले के खम्भों में जलती दिखाई दी और फिर कुछ ही दिनों बाद इन्हीं स्ट्रीट लाइट के मरम्मत के लिए भी पंचायत के विकास की राशि का बंदरबांट कर ग्राम पंचायत खड़गवां के रिकार्ड कि कागजी खानापूर्ति कर दिया गया है और फर्जी बिलो के आधार पर आडिट भी करा दिया गया है खड़गवां ग्राम पंचायत में ये कहावत एक दम सही साबित होती है
ग्राम पंचायत खड़गवां के रसूखदार जनप्रतिनिधियों को स्ट्रीट लाइट का लाभ
जबकि खड़गवां ग्राम पंचायत के मोहल्ले में बरसात के समय ही स्ट्रीट लाइट की काफी जरूरत होती है क्योंकि स्थानीय ग्रामीणों द्वारा बाड़ी में खेती होने के कारण एवं वन क्षेत्र लगे होने के कारण वन प्राणीओ के और जहरीले कीड़े मकोड़ों का मोहल्ले वासियों को खतरा बना रहता है। क्या सरपंच बन्द पड़ी स्ट्रीट लाइट की मरम्मत कराएंगे या मोहल्ले वासी अंधेरे में रहने को मजबूर हैं या ग्राम पंचायत के रसूखदार जनप्रतिनिधियों के घरों के सामने ही स्ट्रीट लाइट जलेगी क्या?
सया भरे कोतवाल तो अब डर कैसा
इस पंचायत के अधीन गांव के गली- मोहल्लों के विद्युत खंभो में पंचायत की ओर से स्ट्रीट लाइट लगाने के नाम पर लाखों रूपए की राशि आहरण की गई है,किन्तु वास्तविकता यह है कि ग्राम पंचायत खड़गवां में रसूखदार जनप्रतिनिधि है जो सरपंच की चाकरी करते दिखाई देते हैं उनके घरों के सामने एक नहीं दो दो स्ट्रीट लाइट जल रही है ग्राम की जनता के मोहल्ले में अंधेरा ही अंधेरा है। मोहल्ले में लगाई गई स्ट्रीट लाइट घटिया मलिटी का होने के कारण महीने भर बाद ढंग से जले ही नही और सब बंद पड़े है। सरपंच और तात्कालिक सचिव की मिलीभगत कर के स्ट्रीट लाइट के नाम पर लाखों रूपए कि राशि निकाला ली गई लेकिन खानापूर्ति कर अधिकतर राशि का वारा- न्यारा किया गया है। ऑनलाइन सिस्टम में सरपंच तात्कालिक सचिव द्वारा किस तरह से गोलमाल करके विकास के लिए आयी राशि पर भ्रष्ट्राचार किया गया,जिसे लेकर इस ग्राम के निवासियों का कहना है कि उनके यहां खंभों मे सस्ते व घटिया किस्म के स्ट्रीट लाइट पंचायत की ओर से लगाई गई। जिनकी खरीदी राशि अधिकतम राशि बीस से तीस हजार से ज्यादा नही होगी,जो महीने भर ही ढंग से नहीं जल पाए और ज्यादातर स्ट्रीट लाइटें बंद हालत में पड़ी है। ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरपंच-तात्कालिक सचिव अपनी मनमर्जी से पंचायत का संचालन कर रहे है तथा ग्राम विकास व ग्रामीण जनता के बुनियादी सुविधाओं हेतु पंचायत निधि में जारी राशि का जमकर दोहन कर रहे है। यहां आयोजित होने वाले ग्राम सभा मे भी जनता को किसी प्रकार के आय- व्यय की जानकारी नही दी जाती,न ही शासन द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया जाता है। ग्रामीणों ने पंचायत संचालन को लेकर सरपंच-सचिव के प्रति कड़ी नाराजगी जाहिर की है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur