नाडा को केन्द्र की सहमति का इंतजार
रायपुर ई-बस संचालन को मिल गई अनुमति
रायपुर,02 अगस्त 2025 (ए)। केन्द्र शासन ने नई राजधानी के अंतर्गत ई-बस के संचालन को अनुमति नहीं दी है। नारडा के अधिकारियों के अनुसार अभी सिर्फ रायपुर नगर निगम को ही बस संचालन की अनुमति दी गई है।
राजधानी रायपुर में ई-बस का संचालन के लिए उच्च स्तरीय प्रयास किए जा रहे हैं,जिसके तहत रायपुर नगर निगम प्राइवे लिमिटेड बस सर्विस का गठन किया जा रहा है। इसके लिए बस स्टॉप बनाए जा रहे हैं। अधिंकाश रूटों का भी निर्धारण किया जा रहा है। राजधानी के अंदर रूटों का निर्धारण भी किया जा रहा है। लेकिन नई राजधानी में बस संचालन के लिए अनुमति नहीं मिली है।
नारडा को केन्द्र की सहमति का इंतजार
राजधानी के महानदी एवं इन्द्रावती संचालनालय के कर्मचारियों को लाने ले जाने के लिए बस सुविधा उपलब्ध कराई गई है,केन्द्र सरकार के जेएनआयूएम के तहत बसों का संचालन किया जा रहा है। केन्द्र सरकार द्वारा बड़ी संख्या में नागरिकों की सुविधा के लिए यात्री बस भेजी गई थी। तत्कालीन नगरीय निकाय मंत्री ने इसे शहरों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में बस संचालन का जिम्मा कलेक्टरों को दे दिया है। इसका फायदा ग्रामीण अंचल के लोगों को हुआ था। राजधानी से कुम्हारी मात्र 15 रूपए तथा रायपुर से सोमनाथ तथा धमधा, एवं धरसींवा, मंदिर हसौद में सस्ते दरों पर गाडिय़ां चल रही थी, लेकिन गाडिय़ों को कोरोना काल में रखकर कंडम कर दिया गया। जिसके कारण जन सामान्य का सबसे ज्यादा घाटा हुआ। अब यात्री निजी परिवहन बसों में यात्रा करने के लिए मजबूर हैं। नारडा के अधिकारियों के अनुसार उन्होंने केन्द्र से इसके लिए अनुमति मांगी है, लेकिन अभी अनुमति नहीं मिली है। इसके लिए पत्र व्यवहार चल रहा है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur