कोरबा,01 अगस्त 2025 (घटती-घटना)। कोरबा जिले के बांगो थाना क्षेत्र में फर्जी पुलिस बनकर ट्रैक्टर चालकों से अवैध वसूली करने वाले तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ शिकायत के साथ प्रस्तुत किए गए एक वीडियो साक्ष्य के आधार पर यह कार्रवाई की गई है । पकड़े गए युवक अंबिकापुर के निवासी बताए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार, तीन युवक एक क्रेटा वाहन से शराब के नशे में पोड़ी उपरोड़ा पहुंचे और खुद को पुलिसकर्मी बताकर वहां मौजूद ट्रैक्टर चालकों को रोका। उन्होंने चालकों से वाहन दस्तावेज और ड्राइवर का लाइसेंस मांगा। इसके बाद चालकों को फर्जी चालान दिखाते हुए ट्रैक्टर जत करने की धमकी दी गई और 25 हजार रुपये की मांग की गई।
पीडि़त ट्रैक्टर चालक जीतेंद्र साहू और मालिक लोकेश साहू ने बताया कि काफी देर तक बहस के बाद युवकों ने मामला 1,000 रुपये में ‘निपटाने’ की बात कही। इसके बाद चालक ने 600 रुपये ऑनलाइन और 400 रुपये नगद देकर जान छुड़ाई। घटना के दौरान चालक ने पूरे प्रकरण का वीडियो अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर लिया, वहीँ पैसे लेने के बाद तीनों युवक मौके से फरार हो गए, लेकिन वीडियो के आधार पर उनकी पहचान कर हिरासत में ले लिया गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही कर रही है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur