कोरबा@करंट लगने से हाथी की हुई मौत

Share


कोरबा,01 अगस्त 2025 (घटती-घटना)। कोरबा जिले के कोरबा वन मंडल के अंतर्गत कुदमुरा रेंज के बैगामार जंगल में एक वयस्क हाथी की मौत हो गई है। यह घटना रात में हुई, लेकिन इसकी जानकारी सुबह सार्वजनिक हो पाई। स्थानीय सूत्रों के अनुसार,हाथी की मौत बिजली के झटके वाले तार से हुई,जो अक्सर ग्रामीण छोटे जानवरों के शिकार या अपनी फसलों की सुरक्षा के लिए लगाते हैं। वन विभाग इस मामले की जांच सुरु कर दी है, लेकिन अभी तक आधिकारिक तौर पर कोई बयान नहीं आया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि हाथी की मौत सामान्य करंट लगने से हुई है,लेकिन इसे झटके वाले तार से जोड़कर प्रचारित किया जा रहा है। उक्त मामले मे वन विभाग ने जांच के बाद तीन लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है ।


Share

Check Also

रायपुर@ स्वास्थ्य मितानिनों ने मानदेय बढ़ाने की मांग की

Share रायपुर,08 अगस्त 2025 (ए)। तहसीलदार-नायब तहसीलदारों का प्रदर्शन ख़त्म होने के बाद अब छत्तीसगढ़ …

Leave a Reply