कोरबा,31 जुलाई 2025 (घटती-घटना)। कोरबा डिस्टि्रक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (केडीसीए) ने अंडर-14 टीम के चयन के लिए मानसून के बीच पानी से भरे एसईसीएल सेंट्रल स्टेडियम में ट्रायल्स का आयोजन किया। जानकारी मिलते ही 80 से ज्यादा बच्चे ट्रायल में पहुंचे, जिनसे 400-400 रुपए पंजीयन शुल्क भी लिया गया। बीसीसीआई से संबद्ध किसी भी जिला संघ को राज्य संघ के आदेश पर ही ट्रायल्स आयोजित करने होते हैं, लेकिन केडीसीए के पास कोई लिखित आदेश नहीं था। अध्यक्ष बी.बी. साहू ने आदेश बाद में दिखाने की बात कही। बरसात में टर्फ विकेट तैयार नहीं किया जा सकता, ऐसे में गीले मैदान पर ट्रायल्स कराने से चयन प्रक्रिया पर सवाल उठने लगे हैं। खिलाडि़यों की प्रतिभा का आकलन कैसे किया गया, इसका कोई जवाब संघ के पास नहीं था।
