- लगभग एक करोड़ के मद से विभिन्न कार्यों के लिए डीएमएफ फंड से राशि हुई जारी
- कार्य गुणवत्ता पूर्वक होना चाहिए, घटिया सामग्री का उपयोग बर्दाश्त नहीं होगा, भैयालाल राजवाड़े की चेतावनी
- भूतपूर्व जनपद उपाध्यक्ष अनिल जायसवाल ने सहकारी बैंक की शाखा पटना में संचालन की मांग रखी
- उपसरपंच ने ग्राम हित में दो बड़ी मांगों को प्रमुखता से रखा,कार्य योजना में शामिल किए जाने के निर्देश

-रवि सिंह-
कोरिया,31 जुलाई 2025 (घटती-घटना)। वर्तमान भाजपा सरकार गठन के बाद छत्तीसगढ़ में शासन के मंशानुरूप आम जनता की समस्याओं को दूर करने के लिए पूरे प्रदेश में सुशासन तिहार का आयोजन ग्रीष्म ऋ तु में किया गया था। जिसका प्रमुख उद्देश्य शासन प्रशासन को सीधे आम जनता तक जोड़ना और आम जनता की समस्याओं और मांगों का निराकरण करना था। सुशासन तिहार के दरमियान प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के द्वारा प्रदेश के भिन्न-भिन्न क्षेत्रों के कई ग्रामों में शिरकत किया गया था और ग्रामवासियों के समक्ष रूबरू होकर उनकी समस्याओं और मांगों के निराकरण का प्रयास किया गया था। इसी क्रम में सुशासन तिहार का आयोजन जब ग्राम पंचायत छिंदिया में हुआ था,उस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री महोदय का अकस्मात आगमन इस ग्राम पंचायत में हुआ था और उन्होंने ग्रामीणों की बातें ध्यान पूर्वक सुनकर उनकी समस्याओं का निराकरण और उनके प्रमुख मांगों संबंधित घोषणा किए थे। इसी को मद्देनजर रखते हुए मुख्यमंत्री की घोषणा और ग्रामीणों की मांगों के संबंध में समीक्षा शिविर का आयोजन सुशासन तिहार के रूप में 30 जुलाई को पुनः ग्राम पंचायत छिंदिया में किया गया। इस शिविर में 9 ग्राम पंचायत को सम्मिलित किया गया था, जिसमें जिला प्रशासन के समस्त विभाग के प्रमुख अधिकारी के साथ-साथ जिला कोरिया के राजनीतिक पदों को सुशोभित करने वाले प्रमुख जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे।
लगभग एक करोड़ के मद से विभिन्न कार्यों के लिए डीएमएफ फंड से राशि हुई जारी
सुशासन तिहार के दरमियान मुख्यमंत्री के ग्राम आगमन पर ग्रामीणों की मांगों पर मुख्यमंत्री महोदय ने पांच प्रमुख घोषणा की थी। जिसमें दो सीसी सड़क, एक आरसीसी पुलिया, एक सामुदायिक भवन तथा नवीन उप स्वास्थ्य केंद्र भवन की मांग की गई थी। जिसकी घोषणा मुख्यमंत्री महोदय ने की थी। शिविर में उपस्थित अधिकारियों ने समीक्षा के दौरान अवगत कराया की 450 मी तथा 550 मी की सीसी सड़क जिसकी लागत तकरीबन साढ़े 19 लाख और साढ़े 16 लाख है, के अलावा 16 लाख का सामुदायिक भवन और लगभग 19 लाख की एक आरसीसी पुलिया के लिए जिले के खनिज न्यास मद से ग्राम पंचायत को राशि जारी कर दी गई है। इसके अलावा पुराने जीर्ण शीर्ण हो चुके उप स्वास्थ्य केंद्र भवन के बदले नवीन उप स्वास्थ्य केंद्र भवन, जिसकी लागत लगभग 35 लाख है,के लिए टेंडर प्रक्रिया चल रही है, यह अवगत कराया गया। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री महोदय के समक्ष ग्राम पंचायत में स्थित कराहीधार बांध के पानी को पंचायत की जनता और कृषकों के सिंचाई के लिए उपलध कराने के लिए लिफ्ट इरीगेशन की मांग रखी गई थी, जिसकी विभागीय अधिकारियों ने जानकारी प्रदान की, कि इसके लिए कार्य योजना बनाकर राज्य शासन की ओर भेज दिया गया है।
कार्य गुणवत्ता पूर्वक होना चाहिए, घटिया सामग्री का उपयोग बर्दाश्त नहीं होगा, भैयालाल राजवाड़े की चेतावनी
शिविर में अपने उद्बोधन में स्थानीय विधायक श्री भैयालाल राजवाड़े जी ने करोड़ों के होने वाले विकास कार्यों के लिए कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देशित किया कि कार्य गुणवत्ता पूर्वक होना चाहिए और घटिया सामग्री का कदापि प्रयोग नहीं होना चाहिए। उन्होंने स्पष्ट रूप से चेतावनी देते हुए कहा कि यदि निर्माण कार्य घटिया हुए तो उसे तोड़कर दोबारा बनाना होगा। इसमें किसी प्रकार का समझौता बर्दाश्त नहीं है। ऐसा ना हो कि निर्माण कार्य होने की 6 माह बाद ही गुणवत्ता पर उंगली उठने लगे और शासन प्रशासन की बदनामी हो। चूंकि कार्य मुख्यमंत्री जी की घोषणा उपरांत हो रहा है, अतः गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखना अति आवश्यक है।
भूतपूर्व जनपद उपाध्यक्ष अनिल जायसवाल ने सहकारी बैंक की शाखा पटना में संचालन की मांग रखी
विगत कांग्रेस के प्रदेश सरकार के कार्यकाल में पटना में सहकारी बैंक संचालक के लिए घोषणा हुई थी। जिसके लिए भवन भी तैयार कर लिया गया था। परंतु अपरिहार्य कारणों से आज तक घोषणा के अनुरूप पटना में सहकारी बैंक का संचालन प्रारंभ नहीं हो सका है। जबकि भवन दो वर्ष पूर्व ही बनकर तैयार हो गया है। समय-समय पर इसकी मांग क्षेत्र के किसानों और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों द्वारा की जाती रही है। इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए भूतपूर्व जनपद उपाध्यक्ष बैकुंठपुर अनिल जायसवाल ने समीक्षा शिविर में अपने साथियों,समर्थकों और क्षेत्र के किसानों के साथ उपस्थित होकर स्थानीय विधायक और जिला प्रशासन से क्षेत्र हित को ध्यान में रखते हुए अति शीघ्र सहकारी बैंक का संचालन पटना में प्रारंभ करने की मांग रखी और ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बताया कि पहले केंद्र और राज्य में अलग-अलग पार्टियों की सरकारें थीं। जिस कारण संभवतः सामंजस्य स्थापित न होने से पटना में बैंक संचालन प्रारंभ नहीं हो सका। परंतु वर्तमान में राज्य और केंद्र दोनों स्थान पर भारतीय जनता पार्टी की सरकार है, और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि चाहें तो शीघ्रता से ही पटना में बैंक का संचालन प्रारंभ हो सकता है। जिससे पटना 84 के हजारों किसानों को और क्षेत्रवासियों को प्रत्यक्ष लाभ मिल सकेगा।

उपसरपंच ने ग्राम हित में दो बड़ी मांगों को प्रमुखता से रखा, कार्य योजना में शामिल किए जाने के निर्देश
ग्राम पंचायत छिंदिया की उपसरपंच श्रीमती अंजू जायसवाल ने ग्राम की जनता के हित में मुख्यमंत्री के आगमन के समय ग्राम में स्थित कराहीधार बांध,जिसका ग्राम वासियों को कोई भी लाभ नहीं मिल रहा है,और जिसकी भौगोलिक स्थिति के कारण सामान्य प्रक्रिया से एकत्रित जल को ग्राम तक सिंचाई के लिए लाना संभव नहीं है,के लिए लिफ्ट इरीगेशन की मांग जिला कलेक्टर एवं स्थानीय विधायक के माध्यम से रखी थी। समीक्षा शिविर में जल संसाधन विभाग के अधिकारी के द्वारा अवगत कराया गया कि लिफ्ट इरीगेशन के लिए कार्य योजना तैयार कर ली गई है,और बजट के लिए प्रस्ताव राज्य शासन के पास प्रस्तुत किया गया है। इसके साथ ही समीक्षा शिविर में ग्राम के उपसरपंच ने स्थानीय विधायक और जिला प्रशासन को अवगत कराया की ग्राम के अधिकांश कृषकों की कृषि भूमि जिस क्षेत्र में स्थित है, वहां कच्चा कीचड़ युक्त रास्ता है। और जिस पर आवागमन संभव नहीं है। इसके लिए ग्राम के नकटापारा से लेकर लंघाडांड होते हुए बईरपारा और लंघाडांड से ही डुमरडीह तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क की मांग रखी गई। जिसके लिए स्थानीय विधायक और जिला प्रशासन ने तत्काल पीएमजीएसवाए क्या अधिकारियों को सर्वे के लिए निर्देशित किया। संभवतः बरसात बाद इसके सर्वे और स्वीकृति संबंधी कार्यवाही प्रारंभ हो सकती है।

घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur