चलगली@पुलिस एवं वन विभाग की संयुक्त कार्यवाही

Share


फर्जी वनाधिकार पट्टा बनाने वाले गिरोह के तीन आरोपी हुए गिरफ्तार

चलगली,31 जुलाई 2025 (घटती-घटना)। बलरामपुर जिले के चलगली थाना और वन विभाग की संयुक्त टीम ने एक बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा करते हुए ग्रामीणों को फर्जी वन अधिकार पट्टा देकर ठगने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। जानकारी के अनुसार दिनांक 29 जुलाई 2025 को कुछ ग्रामीणों ने सूचना दी कि ग्राम अमरावतीपुर और मुरका में कुछ व्यक्ति वन अधिकार पट्टा बनाकर वितरित कर रहे हैं। सूचना पर संज्ञान लेते हुए बलरामपुर वन विभाग और चलगली पुलिस ने संयुक्त रूप से मौके पर जाकर जांच की। जांच में पाया गया कि तीन ठग फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से भोले भाले ग्रामीणों को पट्टा और वनाधिकार पुस्तिका प्रदान कर रहे थे। इस संबंध में वनपाल अनिल कुजूर की सूचना पर थाना चलगली में अपराध क्रमांक 61/2025 के तहत धारा 318(4), 336(3), 338, 3(5) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी 1. अविनाश दुबे,पिता रविकांत दुबे, निवासी शिवरी,चौकी वाड्रफनगर, थाना बसंतपुर, 2. विपिन कुजूर, पिता स्व. अमीर साय कुजूर, निवासी अमरावतीपुर, थाना चलगली, 3. सुरेन्द्र आयाम, पिता दिरपाल गोड़, निवासी मुरका, थाना चलगली को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे इस कार्य को अपने एक अन्य साथी कुन्दर कुमार रजक (निवासी वाड्रफनगर) के साथ मिलकर कर रहे थे। उल्लेखनीय है कि कुन्दर कुमार रजक वर्तमान में एक एनडीपीएस मामले में उड़ीसा की जेल में निरुद्ध है।
पुलिस ने लगभग 29 एकड़ भूमि के दस्तावेज जप्त किया : पुलिस ने आरोपियों के पास से 11.60 हेक्टेयर (लगभग 29 एकड़) भूमि के फर्जी पट्टे से संबंधित दस्तावेज,03 नग मोबाइल फोन,,01 मोटरसाइकिल जत कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।


Share

Check Also

रायपुर@ स्वास्थ्य मितानिनों ने मानदेय बढ़ाने की मांग की

Share रायपुर,08 अगस्त 2025 (ए)। तहसीलदार-नायब तहसीलदारों का प्रदर्शन ख़त्म होने के बाद अब छत्तीसगढ़ …

Leave a Reply