अंबिकापुर,31 जुलाई 2025 (घटती-घटना)। मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सफाई कर्मचारियों ने ठेका प्रथा के विरोध में बुधवार को जोरदार प्रदर्शन किया। घड़ी चौक से मेडिकल कॉलेज तक रैली निकालकर कर्मचारियों ने जमकर नारेबाजी की और ठेका प्रथा को बंद करने की मांग की। प्रदर्शनकारी कर्मचारियों का कहना है कि अगर सफाई कार्य ठेके पर दिया गया, तो इससे उनकी नौकरी और वेतन पर सीधा असर पड़ेगा। कर्मचारियों ने जीवनदीप समिति के अंतर्गत काम जारी रखने की मांग की, जिससे उन्हें स्थिरता और पर्याप्त वेतन सुनिश्चित हो सके। प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में सफाईकर्मी सडकों पर उतर आए, जिसके चलते अस्पताल परिसर की सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई। इस विरोध के चलते मरीजों और उनके परिजनों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
