



रायपुर,30 जुलाई 2025 (ए)।छत्तीसगढ़ राज्य प्रशासनिक सेवा (सीजीएसएएस) के अधिकारियों के बीच एक बार फिर बड़े पैमाने पर तबादला हुआ है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आज जारी आदेश के तहत कुल 75 अधिकारियों के नाम तबादला सूची में शामिल किए गए हैं। इन तबादलों में कई जिलों के अपर कलेक्टर, संयुक्त कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर और मुख्य कार्यपालन अधिकारियों (सीईओ) के पदों में फेरबदल किया गया है। इस बदलाव से प्रशासनिक कार्यों की गति और प्रभावशीलता में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ समय से विभिन्न विभागों में लगातार फेरबदल जारी है, जिसे ‘तबादला एक्सप्रेस’ भी कहा जा सकता है। अधिकारीयों का यह तबादला राज्य प्रशासन में नवाचार और कार्यक्षमता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur