रायपुर,30 जुलाई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ सरकार ने एक बार फिर बड़े पैमाने पर पुलिस महकमे में फेरबदल करते हुए 8 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है। गृह विभाग द्वारा जारी इस आदेश के बाद राज्य के कई जिलों में पुलिस नेतृत्व में बदलाव देखने को मिलेगा। बता दें कि सूची में 2021, 2022 और 2023 बैच के अफसरों का नाम शामिल है। राज्य सरकार ने परीवीक्षाधीन अधिकारियों की प्रशिक्षण उपरांत यह आदेश जारी किया है। जारी आदेश के मुताबिक,आईपीएस ईशु अग्रवाल रायपुर आजाद चौक सीएसपी होंगे। आईपीएस धर्मेंद्र सुमंत कुमार को राजनांदगांव से सरगुजा भेजा गया है। आईपीएस मयंक मिश्रा को सरगुजा से रायगढ़, आईपीएस हर्षित मेहर को रायगढ़ से दुर्ग भेजा गया। आईपीएस राहुल बंसल को दुर्ग से सरगुजा, आईपीएस वांसल जैन को पुलिस मुख्यालय से राजनांदगांव, आईपीएस अभिषेक चंद्रवेद्ती को रायपुर से धमतरी,आईपीएस गगन कुमार को बस्तर से बिलासपुर भेजा गया है।
