रायपुर@यूपीएससी प्रीलिम्स पास करने वाले अभ्यर्थियों को राज्य सरकार देगी ₹1 लाख

Share


रायपुर,30 जुलाई 2025 (ए)। यूपीएससी की सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 में सफल अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के छत्तीसगढ़ के मूल निवासी अभ्यर्थियों को राज्य सरकार की ओर से बड़ी सौगात दी जाएगी। आदिवासी विकास विभाग ने ऐसे अभ्यर्थियों को ₹1 लाख की प्रोत्साहन राशि देने का निर्णय लिया है। इसका उद्देश्य प्रतिभाशाली युवाओं को सिविल सेवा की मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू की तैयारी के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना है।
इस योजना के तहत वे ही अभ्यर्थी पात्र होंगे जिनके पास स्थायी जाति प्रमाण पत्र हो और अभ्यर्थी या उनके माता-पिता आयकरदाता न हों। साथ ही, जिन अभ्यर्थियों ने केंद्र या राज्य सरकार की किसी अन्य योजना के तहत निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण प्राप्त नहीं किया है, वही इसका लाभ ले सकेंगे। यह भी अनिवार्य है कि आवेदक ने पूर्व में इसी योजना के तहत यह प्रोत्साहन राशि न ली हो।पात्र अभ्यर्थी 12 अगस्त 2025 तक अपना आवेदन जमा कर सकते हैं। आवेदन आयुक्त, आदिम जाति और अनुसूचित जाति विकास कार्यालय, ब्लॉक-डी, भूतल, इंद्रावती भवन, अटल नगर, नवा रायपुर में स्वयं उपस्थित होकर या पंजीकृत डाक के माध्यम से भेजा जा सकता है।
अभ्यर्थी विभाग की वेबसाइट ब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू. ट्राईबल.सीजी.जीओव्ही.आईएन पर जाकर आवेदन पत्र का प्रारूप और विस्तृत शर्तें प्राप्त कर सकते हैं। यह पहल राज्य सरकार की प्रतिभाशाली युवाओं को सशक्त बनाने की दिशा में एक सकारात्मक कदम मानी जा रही है।


Share

Check Also

अंबिकापुर@गणपति स्थापना समिति:जागृति नव युवक मंडल ने जीता प्रथम पुरस्कार

Share अंबिकापुर,14 सितम्बर 2025 (घटती-घटना)। बाल गंगाधर तिलक गणपति स्थापना समिति,अंबिकापुर द्वारा प्रतिवर्ष की तरह …

Leave a Reply