Breaking News

कोरबा@कुआं धंसने से एक ही परिवार के तीन लोग मलबे में दबे

Share


कोरबा,29 जुलाई 2025 (घटती-घटना)। कोरबा जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बनवार गांव में एक पुराना कुआं अचानक जमींदोज हो गया, जिसमें एक ही परिवार के तीन लोग छेदू राम श्रीवास (65 वर्ष),कंचन बाई श्रीवास (53 वर्ष) और गोविंद श्रीवास (30 वर्ष) मलबे में दब गए। यह हादसा भारी बारिश के चलते हुआ,जिससे जमीन कमजोर हो गई और कुएं की मिट्टी बैठ गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और आपदा बचाव दल मौके पर पहूँचे। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और मलबे को हटाने का काम तेजी से किया जा रहा है। जानकारी अनुसार यह हादसा कुएँ से मोटर पंप निकालने के दौरान अचानक कुएँ का मिट्टी बैठने से एक ही परिवार के तीन लोग इस मे दब गए। इस घटना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर एकत्र हो गए हैं। कटघोरा टीआई ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन युद्धस्तर पर जारी है और मलबे को हटाने का काम तेजी से किया जा रहा है ।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply