Breaking News

रायपुर@ नवा रायपुर में बन रहा हाई-टेक आईटी हब

Share


साय सरकार की डिजिटल क्रांति को मिल रही रफ्तार
रायपुर,29 जुलाई 2025 (ए)।
एक लंबे समय तक केवल प्राकृतिक संसाधनों और खनिज संपदा के लिए पहचाना जाने वाला छत्तीसगढ़ अब देश के तकनीकी मानचित्र पर अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज करा रहा है। इसका केंद्र बन रहा है नवा रायपुर, जिसे स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित किया जा रहा है। राज्य के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में नवा रायपुर को एक आधुनिक आईटी हब के रूप में आकार दिया जा रहा है, जिससे राज्य को नई आशाओं से भर दिया गया है। इस विकास से छत्तीसगढ़ के युवाओं को रोजगार के नए अवसर प्राप्त हो रहे हैं और डिजिटल इंडिया के सपनों को जमीन पर उतारा जा रहा है। नवा रायपुर के सेक्टर-22 में 13.5 एकड़ के विशाल क्षेत्र में बनने वाले इस अत्याधुनिक डेटा सेंटर पार्क का भूमिपूजन मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने हाल ही में किया है। इस प्रोजेक्ट में लगभग एक हज़ार करोड़ रुपये का निवेश होगा। टेक्नोलॉजी कंपनी यहां 600 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश का प्रस्ताव रखा है।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply