Breaking News

कोरिया@छुरीगढ़ धाम कांवड़ यात्रा में शामिल हुए स्वास्थ्य मंत्री,देवरहा बाबा सेवा समिति के तत्वाधान में आयोजित होती है प्रतिवर्ष यह यात्रा

Share

कोरिया,28 जुलाई 2025 (घटती-घटना)। कोरिया जिले के जिला मुख्यालय बैकुंठपुर के प्रेमाबाग मंदिर प्रांगण से प्रतिवर्ष सावन महीने के किसी एक सोमवार को कांवड़ यात्रा निकाली जाती है और यह यात्रा प्रेमाबाग मंदिर प्रांगण से छुरीगढ़ धाम तक निकाली जाती है,13 किलोमीटर तक की यह यात्रा आरंभ होती है शहर के गेज नदी तट से जल उठाव करके और जिसे सबसे पहले प्रेमाबाग मंदिर परिसर के सबसे पुराने प्रेमा शंकर महादेव मंदिर में स्थापित शिवलिंग पर श्रद्धालु अर्पित करते हैं और तपश्चात यहां विधि विधान से पूजा अर्चना करने उपरांत यह यात्रा आरम्भ होती है। यात्रा प्रेमाबाग देवरहवा बाबा सेवा समिति द्वारा आयोजित की जाती है प्रतिवर्ष जिसमें बड़ी संख्या में जिलेभर के श्रद्धालु शामिल होने पहुंचते हैं। इस वर्ष यह यात्रा प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल की उपस्थिति में निकाली गई जिसमें कुछ दूर तक उन्होंने भी पैदल चलकर कांवडि़यों का साथ दिया और इस दौरान शहर से लेकर यात्रा के बीच पड़ने वाले गांवों में उत्साह का माहौल भक्तिपूर्ण माहौल देखने को मिला। स्वास्थ्य मंत्री को इस वर्ष देवरहवा बाबा सेवा समिति की तरफ से विशेष आमंत्रण देकर बुलाया गया था और स्वास्थ्य मंत्री ने भी आमंत्रण पर आना स्वीकार किया और उन्होंने भी शिवभक्तों के साथ शिवभक्ति में लीन होने का सौभाग्य प्राप्त किया।

कोरिया जिले के जिला मुख्यालय बैकुंठपुर के प्रेमाबाग मंदिर से छुरीगढ़ पहाड़ तक आयोजित होने वाली यह कांवड़ यात्रा काफी प्रसिद्ध होती जा रही है और दिन प्रतिदिन इसकी ख्याति बढ़ती जा रही है जिसकी वजह से इस वार्षिक आयोजन में शिवभक्तों की संख्या में प्रतिवर्ष इजाफा देखने को मिलता है, बैकुंठपुर विधायक भी इस आयोजन में शिरकत करने पहुंचे और उन्होंने भी शिवभक्तों के साथ बम-बम भोले के उच्चारण के साथ शिवभक्ति में अपनी भक्ति का श्रद्धालुओं के साथ मिश्रण किया माहौल को भक्तिमय बनाने में सहयोग किया और उन्होंने इस यात्रा को लेकर इसकी प्रसिद्धि को लेकर आयोजक सदस्यों को शुभकामनाएं प्रदान की। स्वास्थ्य मंत्री के साथ यह यात्रा प्रेमाबाग मंदिर प्रांगण से पैदल घड़ी चौक पहुंची जहां शिवतांडव नृत्य का प्रदर्शन कुछ युवकों द्वारा किया गया। शिव तांडव नृत्य आयोजन उपरांत स्वास्थ्य मंत्री ने यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं प्रदान की और उनकी मनोकामनाएं पूर्ण हों ऐसी उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की। प्रेमाबाग मंदिर परिसर में इस दौरान वृक्षारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया जिसमें स्वास्थ्य मंत्री ने फलदार वृक्ष का रोपण कर पर्यावरण की रक्षा का संकल्प लिया। बैकुंठपुर से छुरीगढ़ तक 13 किलोमीटर लंबी कांवड़ यात्रा में श्रद्धालुओं ने बम-बम भोले नाम के उच्चारण करते हुए हिस्सा लिया और यह आयोजन छुरीगढ़ धाम में स्थित शिवलिंग पर जल अर्पित कर संपन्न हुआ।

स्वास्थ्य मंत्री धर्म कर्म के आयोजन में हर संभव शामिल होने का प्रयास करते हैं…
छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री व मनेन्द्रगढ़ विधानसभा के विधायक श्याम बिहारी जायसवाल की गिनती हिंदूवादी नेता में आती है और यह काफी धार्मिक व आध्यात्मिक होने का प्रयास भी करते हैं, हर धार्मिक आयोजन व कार्यक्रम में शामिल होना इनका उद्देश्य होता है और अक्सर देखा गया है कि धर्म कर्म के आयोजन में वह शामिल होने से बिल्कुल भी नहीं कतराते हैं इसमें शामिल होते हैं और भगवान की श्रद्धा में भी आम आदमी की तरह लीन हो जाते हैं अक्सर ही ऐसा इन्हें देखा गया, चाहे वह भागवत हो या फिर कोई भी बड़ा धार्मिक आयोजन जैसे अभी सावन के माह में शिव मंदिर सहित कावड़ यात्रा में शामिल होते हैं और पूरी श्रद्धा के साथ अपनी सहभागिता निभाते हैं।

भोग भंडारे का हुआ आयोजन
बैकुंठपुर दुर्गा पूजा समिति भवानी तिगड़ा के सदस्यों के द्वारा दुर्गा मंदिर पीपल पेड़ के नीचे सावन के तीसरे सोमवार को विशाल भोग भंडारे का आयोजन किया गया, अनुराग दुबे ने बताया कि दुर्गा पूजा समिति भवानी तिगड़ा के सौजन्य से हर सावन सोमवार को यहां भंडारे का आयोजन करना सुनिश्चित किया गया है यह आज का जो भंडारा बनवाया गया है वह विकास स्टील फर्नीचर के प्रोपराइटर पहलाद जायसवाल के द्वारा बनवाया गया है।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply