सोनहत,27 जुलाई 2025 (घटती-घटना)। बारिश के कहर से रामगढ़ भी अछूता नहीं रह। अमृतपुर से रामगढ़ मार्ग पर बहने वाली सभी नदियां उफान पर हैं। मनवारी नदी में एक विशाल पेड़ पुल पर फंस गया। जिससे आवागमन पुर्ण रुप रुक गया। अमृतसर से जिला मुख्यालय बैकुंठपुर जाने वाली बस कोरिया ट्रेवल्स व दुर्गा बस नहीं चल पाया। जिसे देखकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों व ग्राम पंचायत सिंघोर के सचिव द्वारा पुल पर फंसे पड़े को कटवाकर हटाया गया। तब जाकर आवागमन चालू हो सका। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत उज्ञांव के बघवारपारा में एक घर गिरने से सदस्य बाल बाल बच गए वही उस घर के नीचे एक स्पलेंडर बाइक दब कर नुकसान हो गई क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता अवध यादव ने शासन, प्रशासन को संज्ञान में लेकर जांच व मुआवजा की स्वीकृति की मांग किया है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur