रायपुर/बेमेतरा,26 जुलाई 2025 (ए)। बहुचर्चित बिरनपुर हत्याकांड की जांच में एक बार फिर तेजी देखी जा रही है। केंद्रीय जांच ब्यूरो ने शनिवार को इस मामले में दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह गिरफ्तारी कोर्ट के आदेश पर की गई है। दोनों आरोपी बिरनपुर गांव के ही निवासी बताए जा रहे हैं। इस मामले में पहले ही 12 आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा चुकी है और वे सभी फिलहाल न्यायिक हिरासत में जेल में बंद हैं। सीबीआई की यह ताजा कार्रवाई इस केस की संवेदनशीलता और राजनीतिक महत्व को दर्शाती है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur