कहा…चैतन्य कांग्रेस में हों या न हों,हमला कांग्रेस परिवार पर है…
रायपुर,26 जुलाई 2025 (ए)। कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट शनिवार को रायपुर पहुंचे और सेंट्रल जेल में शराब घोटाले में बंद पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल और पूर्व मंत्री कवासी लखमा से मुलाकात की। जेल से बाहर निकलने के बाद पायलट ने सरकार पर तीखा हमला बोला।
पायलट बोले…विपक्षी नेताओं को निशाना बना रही सरकार
सचिन पायलट ने कहा कि सरकार विपक्षी दलों को दबाने के लिए एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है। ईडी,सीबीआई और आयकर विभाग जैसी संस्थाएं केवल विरोधियों के पीछे लगाई जा रही हैं। पिछले दस सालों में एक भी भाजपा नेता पर इन एजेंसियों ने कार्रवाई नहीं की।
भाजपा के इस तर्क पर कि चैतन्य बघेल कांग्रेस के सदस्य नहीं हैं, फिर भी कांग्रेस उनके पीछे क्यों खड़ी है पायलट ने जवाब दिया कि भूपेश बघेल और उनके परिवार पर हमला दरअसल कांग्रेस पर हमला है। ये सीधी राजनीति है। भूपेश को घेरने के लिए उनके बेटे को निशाना बनाया गया है।
कानून ताक पर,परंपराएं तोड़ी जा रही हैं….
पायलट ने कहा कि भाजपा सत्ता का इस्तेमाल करके राजनीतिक बदले की भावना से काम कर रही है। कानूनी प्रक्रिया को बायपास किया जा रहा है। विरोधियों को डराने, अपमानित करने और शांत कराने की रणनीति है। लेकिन कांग्रेस इससे झुकेगी नहीं।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur