Breaking News

रायपुर@ छत्तीसगढ़ में सीएम आईटी फेलोशिप की शुरुआत

Share


युवाओं को मिलेगी कोचिंग और फ्री एमटेक की सुविधा
रायपुर,26 जुलाई 2025 (ए)।
छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में युवाओं के लिए सीएम आईटी फेलोशिप कार्यक्रम की शुरुआत की है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार ने युवाओं की ऊर्जा,प्रतिभा और नवाचार को सशक्त मंच देने की दिशा में ऐतिहासिक पहल करते हुए यह कार्यक्रम शुरू किया है।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में यह कार्यक्रम राज्य के तकनीकी रूप से दक्ष और होनहार युवाओं को वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करने का एक सशक्त माध्यम बनेगा। इस योजना के अंतर्गत राज्य के युवाओं को नवा रायपुर स्थित अंतरराष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईआईटी—एनआर) में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डाटा साइंस जैसे विषयों में एम.टेक करने का अवसर प्रदान किया जा रहा है।
अधिकारियों ने बताया कि यह पाठ्यक्रम डिजिटल इंडिया मिशन और नई शिक्षा नीति के अनुरूप तैयार किया गया है, जिसमें तकनीकी शिक्षा के साथ-साथ नवाचार, अनुसंधान और व्यावहारिक प्रशिक्षण पर विशेष जोर दिया गया है।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply