कोरबा,26 जुलाई 2025 (घटती-घटना)। अपनी झोपड़ी में वर्षो तलक परेशानी झेलते आए सपलवा के प्रहलाद सिंह इसलिए खुश है कि आने वाले दिनों में उनकी परेशानी अब परेशानी नहीं रहेगी। उन्हें भी अपने परिवार के साथ ख़ुशी-ख़ुशी रहने का मौका मिलेगा। उनकी पत्नी उर्मिला बाई भी चाहती थीं कि उनका भी कोई पक्का मकान हो लेकिन पक्के मकान के लिए खर्च की सीमा उनके सपनों को तोड़ देती थीं। गाँव के कई परिवारों के साथ इनका नाम भी जब पीएम आवास योजना में आया तो खुशी का ठिकाना न रहा। प्रहलाद सिंह और उनकी पत्नी उर्मिला बाई अपने सपनो के आशियाने को पूरा करने जुट गए हैं। पाली विकासखंड अंतर्गत ग्राम सपलवा के प्रहलाद सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना में नाम आने के बाद उन्होंने अपना घर निर्माण शुरू किया है। आने वाले कुछ महीनों में उनका यह घर बनकर तैयार हो जाएगा। प्रहलाद सिंह ने बताया कि उनकी आर्थिक स्थिति ज्यादा मजबूत नहीं है। खेती किसानी कर कुछ रुपये जोड़कर घर का खर्च भले ही निकाल लेता हैं लेकिन इतने रुपये का इंतेजाम नहीं कर पाता कि वह पक्का मकान बना सके। उन्होंने बताया कि मकान कच्चा होने से बारिश के दिनों में सबसे ज्यादा परेशान होना पड़ता है। छत से पानी गिरता है और नीचे कपड़े सहित घर के समान भी पानी में भीगकर खराब होते हैं। आवास योजना के लिए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताते हुए प्रहलाद सिंह ने कहा कि मैं भाग्यशाली हूँ कि पीएम आवास योजना में मुझे लाभ मिला। इसी तरह सपलवा के वीर साय और मिथिलेश ने बताया कि उनका भी घर कच्चा था। पीएम आवास योजना में नाम आने के बाद उनका भी पक्का मकान बना और अब बारिश के दिनों में कोई परेशानी नहीं है। उन्होंने योजना की सराहना करते हुए कहा कि झोपड़ी में रहने वालों को पक्का मकान बनाने और उसमें रहने के साथ ही उनकी परेशानी से छुटकारा मिलने का अवसर मिल रहा है।
