Breaking News

बैकुंठपुर@युवक का आरोप मालिक उसके नाम से करता है सूदखोरी का व्यापार, उसके नाम से संचालित बैंक खाते का करता है दुरुपयोग

Share

बैकुंठपुर,26 जुलाई 2025 (घटती-घटना)। कोरिया जिले के बैकुंठपुर शहर कोतवाली में एक युवक ने शिकायत दर्ज की है और शहर के एक तंबाखू व्यवसायी पर यह आरोप लगाया है कि उक्त व्यवसायी द्वारा उसके द्वारा किए गए कार्य का मजदूरी भुगतान नहीं किया जा रहा है जो वह बतौर ड्राइवर काम किया करता था व्यवसायी के यहां। मामला शहर कोतवाली का है जहां शहर के ही डबरीपारा निवासी तंबाखू व्यवसाई जमील उर्फ राजू खान के खिलाफ शहर के ही धौराटीकूरा निवासी इम्तियाज खान ने यह आरोप लगाया है कि वह राजू खान के यहां वर्ष 2019 से बतौर ड्राइवर काम करता चला आ रहा है और राजू खान द्वारा उसके द्वारा किए गए ड्राइवरी कार्य की मजदूरी का भुगतान नहीं किया जा रहा है। इम्तियाज खान ने पूरे मामले में जो शिकायत पुलिस में की है वह जिले में सूदखोरी के सतत जारी व्यवसाय की तरफ भी इशारा करती है और यह बतलाती है कि किस तरह एक युवक तंबाखू व्यवसाई से बड़ा आसामी बन जाता है और यह ब्याज या सूदखोरी के व्यापार से वह संभव कर पाता है।
इम्तियाज खान ने अपनी शिकायत में बतलाया है कि वह वर्ष 2019 में बैकुंठपुर के तंबाखू व्यवसायी के संपर्क में आता है और उसके निजी वाहन के चालक बतौर वह उससे जुड़ता है,इस दौरान उसका मासिक वेतन या मजदूरी दस हजार जमील तय करता है,वर्ष 2020 में ही जमील उसकी शादी अपने साढू की बेटी से करवाता है और वेतन तब बढ़ाकर पंद्रह हजार वह कर देता है, इम्तियाज खान शिकायत में यह भी लिखता है कि वर्ष 2021 में जमील खान द्वारा उसके नाम का बैंक खाता चरचा के स्टेट बैंक में चालू एवम बचत खुलवाया जाता है और खाता संबंधित एटीएम चेक सभी जमील खान ही अपने पास रख लेता है,इम्तियाज खान की शिकायत में इस बात का भी उल्लेख है कि जब वह यह जानता है जो बैंक से उसे ज्ञात होता है कि उसके बैंक खाते से काफी लेनदेन किया जा रहा है जो बड़े स्तर पर हो रहा है तो वह पातासाजी करता है तो उसे जमील खान के काले सूदखोरी के व्यवसाय का पता चलता है जिसके बाद वह जमील खान से अपने बैंक खाते की सभी तरह की वह चेकबुक एटीएम की मांग करता है जो जमील खान के पास है जिसे वह देने से इंकार करता है और उसे झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर जेल में डलवाने की धमकी देता है। इस बीच इम्तियाज खान को जमील खान ने नौकरी से भी अपने यहां से हटा दिया और उसके पांच माह की मजदूरी का भी भुगतान नहीं किया ऐसा भी शिकायत में इम्तियाज खान ने उल्लेख किया है और अपने मजदूरी दिलाने की उसने मांग की है। इस पूरे मामले में सूदखोरी का जहां व्यापार होना जारी रहना उजागर हो रहा है वहीं इस मामले में यह भी कहा जा सकता है कि कैसे अवैध सूदखोरी के व्यापारी अपने कर्मचारियों का उपयोग करते हैं इस अवैध व्यापार के लिए और उन्हें रिश्तेदारियों में भी शमिल करते हैं और उसके बाद भी यदि कोई कर्मचारी विरोध करता है उसे झूठे मामले में फंसाने की धमकी इस हिसाब से इस विश्वास से देते हैं कि इस मामले में उसके रिश्तेदार उसका ही साथ देंगे।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply