मनेंद्रगढ़@भाजपा एमसीबी जिला की नवीन कार्यकारिणी की पहली बैठक सम्पन्न,संगठन को बूथ स्तर तक सशक्त करने का लिया संकल्प

Share

मनेंद्रगढ़,26 जुलाई 2025 (घटती-घटना)। भारतीय जनता पार्टी एमसीबी जिला की नवीन कार्यकारिणी की प्रथम बैठक स्थानीय भाजपा जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष श्रीमती चंपा देवी पावले की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक का शुभारंभ भारत माता,पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्पण से किया गया। सभी पदाधिकारियों ने राष्ट्रसेवा एवं संगठनात्मक निष्ठा के मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। बैठक में उपस्थित सभी जिला पदाधिकारियों ने भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमती चंपा देवी पावले का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया.इसी क्रम में श्रीमती पावले ने सभी पदाधिकारियों को अंगवस्त्र प्रदान कर अभिनंदन किया। बैठक में उपाध्यक्ष राजकुमार बधावन,संजय राय,आशीष सिंह,श्रीमती सरोज यादव,महामंत्री द्वारिका जायसवाल,आशीष मजूमदार,मंत्री श्रीमती प्रवीण सिंह,हीरालाल यादव,पवन शुक्ला, फलेन्द्र कुमार चेरवा,प्रवक्ता जमुना पाण्डेय, कोषाध्यक्ष मनोज जैन,सह-कोषाध्यक्ष आनंद गुप्ता,कार्यालय मंत्री (प्रभारी) रमेश यादव,मीडिया प्रभारी रामचरित द्विवेदी, आईटी सेल संयोजक अरविंद अग्रवाल, सह-संयोजक दीपक देवांगन, सोशल मीडिया संयोजक मनोज केशरवानी,सह-संयोजक रमाशंकर सिंह सहित सभी नवनियुक्त पदाधिकारीगण उपस्थित रहे। बैठक का संचालन जिला महामंत्री आशीष मजूमदार ने किया।
संगठन की असली ताकत कार्यकर्ता होते हैं
बैठक के दौरान जिलाध्यक्ष श्रीमती चंपा देवी पावले ने अपने प्रेरणादायक उद्बोधन में कहा कि भारतीय जनता पार्टी विचारधारा आधारित संगठन है, और यहां दायित्व सेवा,समर्पण और अनुशासन का प्रतीक है। हम सभी का कर्तव्य है कि बूथ से लेकर जिले तक संगठन को मजबूत करें और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि संगठन की असली ताकत कार्यकर्ता होते हैं, और उनके बीच निरंतर संवाद,सक्रियता और पारदर्शिता से ही पार्टी की नींव मजबूत होती है। सभी पदाधिकारियों से आह्वान किया गया कि वे प्रत्येक वार्ड, पंचायत और शक्ति केंद्र तक संपर्क बनाए रखें,जनता के बीच जाकर काम करें और संगठन को सामाजिक,सांस्कृतिक और सेवा कार्यों से जोड़ें। श्रीमती पावले ने आगामी कार्यक्रमों,प्रशिक्षण शिविरों और चुनावी तैयारियों पर भी मार्गदर्शन देते हुए कहा कि वर्ष 2028 के विधानसभा चुनाव अभी दूर हैं,लेकिन तैयारी अभी से बूथ स्तर पर शुरू करनी होगी। यह बैठक महज शुरुआत है, असली कार्यक्षेत्र जनता के बीच है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि संगठनात्मक निष्ठा और समयबद्ध कार्य सम्पादन ही उनके कार्यकाल की प्राथमिकता रहेगी। बैठक उत्साह, समर्पण और संगठन की शक्ति को एकजुट करने की दृष्टि से अत्यंत प्रभावशाली और मार्गदर्शक सिद्ध हुई।


Share

Check Also

अंबिकापुर@गणपति स्थापना समिति:जागृति नव युवक मंडल ने जीता प्रथम पुरस्कार

Share अंबिकापुर,14 सितम्बर 2025 (घटती-घटना)। बाल गंगाधर तिलक गणपति स्थापना समिति,अंबिकापुर द्वारा प्रतिवर्ष की तरह …

Leave a Reply