Breaking News

सोनहत@भारी बारिश से पुलिया की मिट्टी बही,आवागमन में भारी परेशानी

Share

-राजन पाण्डेय-
सोनहत,25 जुलाई 2025 (घटती-घटना)। बीती रात रामगढ़ में तेज बारिश से नदी नाले उफान पर रहे, वही तेज बारिश के कारण सेमरिया ग्राम के पटेल पारा स्थित पुलिया की मिट्टी बह जाने से आवागमन ठप्प होने की जानकारी मिली है । इस सबन्ध में मिली जानकारी अनुसार सेमरिया के पटेल पारा मार्ग पर स्थित फुलझर नदी में तेज बहाव के कारण पुल के बगल की मिट्टी पूरी तरह से बह गई। इस घटना से पटेल पारा मार्ग से रामगढ़ जाने वाला रास्ता अवरुद्ध हो गया है,जिससे ग्रामीणों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सेमरिया के सामाजिक कार्यकर्ता अवध यादव सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि नदी ने अपना रास्ता बदल लिया है,जिससे पुल के बगल से बहाव शुरू हो गया है। स्थिति ऐसी बन गई है कि बारिश के दौरान यदि बाढ़ आती है तो बच्चों का स्कूल जाना पूरी तरह से बंद हो जाएगा। वही पैदल नदी में उतर कर पार करके जाना खतरे से कम नही है जो जान जोखिम भरा साबित हो सकता है।
जिले की सीमा पर स्थित है वानांचल ग्राम सेमरिया
सेमरिया कोरिया जिले एवं सोनहत ब्लॉक की सीमा पर बसा वानांचल ग्राम है यहां पर मूल भूत सुविधाओ का काफी अभाव है हालांकि पिछले समय मे यहां पर कुछ विकास कार्य कराए गए हैं लेकिन वो नाकाफी है। सेमरिया से रामगढ़ पहुचने के लिए भीषण घाट चढ़ना पड़ता है बरसात में चार पहिया वाहन बामुश्किल ही यहां पहुचते हैं ग्रामीणों की सड़क के सम्बंध में वर्षो से मांग चली आ रही है लेकिन अभी तक सड़क निर्माण नही हुआ है, सड़क के अभाव में खास कर बरसात में स्वास्थ्य सुविधाओं का भी बुराहाल रहता है एम्बुलेंस इत्यादि पहुचने में भारी परेशानी होती है।
बगल के ग्राम रसौकी से उमझर मार्ग पर पुल नही…
सेमरिया से ठीक लगा ग्राम पंचायत रसौकी सुरजपुर जिले में पड़ता है जो कि कोरिया जिले का सीमावर्ती जिला है जहां से बरंगा नदी बहती हैं,और यह नदी इतनी घुमाव दार है कि इस नदी की रसौकि से उमझर के बीच मे तीन जगह पर पार करना पड़ता है ,जिसे लोग रोज जान जोखिम में डालकर नदी पार करते हैं,इस सम्बद्ध में रसौकी के महेश एवं अवध यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि रसोकी निवासी एक बीमार ग्रामीण को अस्पताल के ले जाने के लिए गांव के ही दूसरे व्यक्ति ने अपने पीठ पर बिठाकर नदी पार कराई इसके बाद बाइक को भी दो लोगो न कंधे पर उठा कर नदी पार कराया जिसके बाद मरीज को कुछ दिन पहले हॉस्पिटल लेजाया गया था। अवध यादव ने बताया कि मुख्य सड़क मार्ग कोरिया जिले से सुरजपुर जिले बिहारपुर मुख्य मार्ग है जो कि पूरा 20 किलोमीटर कच्ची सड़क है।
फसल को हुआ नुकसान
ग्राम सेमरिया ग्रामीणों ने बताया कि कई किसानों का धान खराब हुआ है धान का बीड़ा जो नदी किनारे लगा हुआ था, वह भी तेज बहाव में बह गया। अब दुबारा फसल लगाते भी नही बनेगा ऐसे में उन्हें आर्थिक कठिनाइयों का भी सामना करना पड़ेगा।
मरम्मत कर आवागमन सुलभ करने की मांग
सामाजिक कार्यकर्ता अवध यादव ने खण्ड स्तर पर एवं जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि तत्काल मिट्टी फिलिंग का कार्य कराया जाए ताकि आवागमन सुलभ हो सके और ग्रामीणों सहित स्कूली बच्चो को असुविधाओं से बचाया जा सके ग्रामीणों ने प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए तत्काल मरम्मत कार्य की मांग किया है।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply