आरोपियों पर कठोर कार्यवाही करने पीडि़त ने एसपी से लगाई सुरक्षा की गुहार…
सूरजपुर/भैयाथान,24 जुलाई 2025 (घटती-घटना)। ग्राम बड़सरा निवासी 73 वर्षीय वृद्ध किसान छांगुर प्रसाद साहू ने पुलिस अधीक्षक सूरजपुर को एक सनसनीखेज शिकायत सौंपते हुए आरोप लगाया है कि गांव के ही दबंग तत्वों ने, जिनमें भाजपा मंडल अध्यक्ष समेत 12 लोग शामिल हैं, उन पर जानलेवा हमला किया है और लगातार जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पीडि़त ने एसपी से न सिर्फ सुरक्षा की मांग की है बल्कि दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की भी गुहार लगाई है। जमीन विवाद बना हमले की वजह, हथियारों से किया गया हमला- छांगुर प्रसाद साहू ने बताया कि उनके नाम पर ग्राम बड़सरा स्थित कृषि भूमि खसरा नंबर 1555/1, 1557/2, 1558, 1528/3 एवं 1529 राजस्व अभिलेखों में विधिवत दर्ज है। उन्होंने हाल ही में भूमि का सीमांकन भी कराया था। बावजूद इसके, गांव के ही कुछ दबंग अनावेदकगण इस जमीन को जबरन हड़पने की कोशिश कर रहे हैं। इस क्रम में 10 दिन पहले खेत जोतते समय विवाद हुआ, जिसके बाद 21 जुलाई 2025 को उन पर योजनाबद्ध तरीके से जानलेवा हमला किया गया। पीडि़त के अनुसार, जब वह खेत में खाद डाल रहे थे, तभी सुनिल साहू (भाजपा मंडल अध्यक्ष) के इशारे पर सुशील साहू, रामप्रसाद साहू, दीपेश साहू, राजकुमार और अन्य लोग लाठी, डंडा और टांगी लेकर पहुंचे। दीपेश ने टांगी से हमला कर पीडि़त के बाएं हाथ की उंगली काट दी, वहीं अन्य लोगों ने लाठियों से पीट-पीटकर घायल कर दिया। पीडि़त बेहोश होकर गिर पड़े, जिसके बाद परिजनों और नौकरों के चिल्लाने पर हमलावर भाग खड़े हुए।
क्या कहती है कानून व्यवस्था?
वर्तमान प्रकरण केवल एक भूमि विवाद नहीं, बल्कि ग्राम स्तर पर राजनीतिक संरक्षण और भय की संस्कृति को उजागर करता है। जिस प्रकार एक बुजुर्ग किसान को पीट-पीटकर घायल किया गया और फिर उसके खिलाफ ही माहौल बनाने की कोशिशें की जा रही हैं, यह न सिर्फ मानवाधिकारों का उल्लंघन है, बल्कि कानून व्यवस्था पर भी बड़ा सवाल खड़ा करता है। अब देखना यह होगा कि क्या सूरजपुर पुलिस इन गंभीर आरोपों को गंभीरता से लेकर दोषियों पर समय रहते कड़ी कार्रवाई करती है, या फिर यह मामला भी लंबे प्रशासनिक इंतज़ार की भेंट चढ़ जाएगा?
एक्स-रे रिपोर्ट आने के बाद धारा जोड़ी
निरीक्षक नसीम उददीन थाना प्रभारी झिलमिली ने इस मामले में कहां है कि प्रार्थी छांगुर साहू निवासी ग्राम बड़सरा थाना झिलमिली के शिकायत पर अपराध क्रमांक 113/2025 कायम किया गया है एक्स-रे रिपोर्ट आने के बाद प्रकरण में पृथक से धारा जोड़ी जाएगी।
छिपकर पहुंचे अस्पताल,तीन जिलों में चला इलाज
छांगुर साहू ने बताया कि हमला इतना खौफनाक था कि उन्हें ड्राइवर के जरिए गुप्त रास्ते से घर लाया गया और फिर गंभीर अवस्था में भैयाथान थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें सूरजपुर जिला अस्पताल और फिर बैकुंठपुर अस्पताल रेफर किया गया, जहां एक्स-रे व इलाज हुआ।
भाजपा नेता और गांव के प्रभावशाली लोगों पर संगीन आरोप
आवेदन में भाजपा भैयाथान मंडल अध्यक्ष सुनिल साहू, उनके भाई सुशील साहू, परिवारजन पहलवान साहू,रामहित साहू,अरविंद,रामप्रसाद,बृजेश (नगर सैनिक),दीपेश,सेवक (ग्राम सचिव),चंदर,विजय और राजकुमार (बंधवा मजदूर) पर नामजद आरोप लगाए गए हैं। पीडि़त ने बताया कि सुनिल साहू भाजपा नेता होने के नाते गांव के लोगों को बरगलाकर उसे और उसके परिवार को लगातार धमकी दिलवा रहा है।
ग्राम सचिव पर भी गंभीर आरोप, बंधवा मजदूर से करवा रहे फर्जी रिपोर्ट
पीडि़त ने आरोप लगाया कि ग्राम सचिव सेवक साहू एक ओर सरकारी पद पर रहते हुए हमले में शामिल है,वहीं दूसरी ओर राजकुमार नामक मजदूर, जो पिछले 10 वर्षों से उनके घर में काम करता है,उससे झूठे प्रकरण में फंसाने की धमकी दिलवा रहा है।राजकुमार को अनावेदकगण बंधवा मजदूर की तरह प्रयोग कर रहे हैं और प्रशासनिक व्यवस्था को प्रभावित करने की कोशिश की जा रही है।
गांव में शांति भंग की आशंका, पीडि़त ने मांगी पुलिस सुरक्षा
छांगुर प्रसाद साहू ने कहा कि अनावेदकगण संगठित रूप से गिरोह की तरह कार्य कर रहे हैं। अब उन्हें और उनके पूरे परिवार को जान का खतरा है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक सूरजपुर से निवेदन किया है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल प्रभाव से अनावेदकों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए और उन्हें व उनके परिवार को पूर्ण पुलिस सुरक्षा मुहैया कराई जाए।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur